नई दिल्ली: राजनीति में कहा जाता है कि आप अपने विरोधियों से नफरत तो कर सकते हैं लेकिन उन्हें इग्नोर बिलकुल नहीं कर सकते. ममता बनर्जी के संदर्भ में ये बात बिलकुल सटीक बैठती है क्योंकि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नाक में दम किसी ने किया तो वो ममता बनर्जी थीं. मां, माटी, मानुष का नारा देने वालीं ममता बनर्जी जिन्होंने अकेले दम पर 40 साल पुरानी लेफ्ट सरकार को उखाड़कर फेंक दिया और फेंका भी तो ऐसा कि लेफ्ट बंगाल में अगले दस साल तक वापसी की कल्पना भी नहीं कर सकती. ममता बनर्जी 2011 से लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं
मामूली सी सूती साड़ी और साधारण सी सेंडल पहनने वाली 5’4 इंच लंबी ममता बनर्जी ने बीजेपी खेमे की नाक में दम कर रखा है. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए लेकिन ममता बनर्जी ने हर बार बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. ममता बनर्जी में भले ही बेबाक हों लेकिन इतना जरूर है कि पश्चिम बंगाल के लोग उन्हें प्यार करते हैं. बंगाल समेत पूरे देश में ममता बनर्जी को लोग दीदी बुलाते हैं. खुद पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें दीदी बोलते हैं.
परिवार चलाने के लिए स्टेनोग्राफर से लेकर सेल्स वुमेन तक बनीं ममता बनर्जी
इसका कारण है ममता बनर्जी का अबतक का राजनीतिक करियर. जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वो एक साधारण से परिवार से आते हैं जो रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था उसी तरह ममता बनर्जी भी बेहद साधारण परिवार से आती हैं. जहां कम उम्र में ही पिता के देहांत के बाद उनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई. राजनीति में आने से पहले ममता बनर्जी ने स्टेनोग्राफर का काम किया है, इसके अलावा वो प्राथमिक विद्यालय में टीचर रही हैं. परिवार का खर्च चलाने के लिए वो प्राइवेट ट्यूशन भी देती थीं और सेल्स गर्ल का काम भी करती थीं.
संघर्ष की भट्टी में तपकर बना है ममता बनर्जी का राजनीतिक करियर
ममता बनर्जी का जन्म निम्म मध्यमवर्गी परिवार में हुआ. मात्र 17 साल की उम्र में उनके पिता प्रोमिलेश्वर बनर्जी का निधन हो गया क्योंकि उनके परिवार के पास उनके इलाज के लिए पैसे नहीं थे. शुरुआत से उन्होंने संघर्ष देखा. कठिनाईयों से जूझते हुए शायद ममता बनर्जी इतनी सख्त और उग्र हो गईं जो उनके भाषणों में अक्सर देखने को मिलता है. ममता बनर्जी ने काफी युवा अवस्था में ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी और कांग्रेस की राज्य महिला मोर्चा की महासचिव बन गई थीं. ममता बनर्जी सुर्खियों में उस वक्त आईं जब उन्होंने महिला रिजर्वेशन बिल के खिलाफ विरोध ना करने को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद दारोगा प्रसाद सरोज को कॉलर पकड़कर उन्हें उनके घर से निकाल दिया था.
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में टाटा कंपनी के नेनो कार मेनुफेक्चरिंग यूनिट का जोरदार विरोध किया जिसका फायदा उन्हें 2011 के विधानसभा में मिला. जहां तीन दशक से भी ज्यादा पुरानी कम्यूनिस्ट सरकार को उन्होंने उखाड़कर फेंक दिया और तब से अबतक वो बंगाल की मुख्यमंत्री हैं.
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…