Amit Shah Road Show BJP TMC Clash: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण के मतदान से पहले वेस्ट बंगाल के कोलाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हंगामा मच गया. जहां ममता बनर्जी के टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसपर कहा कि बीजेपी के रोड शो में देश की जनता की जबरदस्त भीड़ पहुंची थी, यब देखकर टीएमसी कार्यकर्ताओं को गुस्सा आ गया और रोड शो पर हमला कर दिया.
कोलकाता. मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अमित शाह के रोड शो में जमकर हंगामा हो गया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जिस गाड़ी पर सवार थे, उस पर भी डंडे फेंके गए. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्जी किया जिसके बाद शाह का रोड शो खत्म हो गया. आज अमित शाह की तीन जगह रैलियां होने वाली थीं. लेकिन जाधवपुर में उन्हें रैली की अनुमति नहीं मिली न ही उनका हेलीकॉप्टर उतरने दिया गया. कोलकाता में रोड शो से पहले भी बीजेपी के पोस्टर और बैनर हटा दिए गए थे जिससे बीजेपी नेता भड़क गए थे.
रोड शो में हुए हमले के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने टीएमसी कार्यकर्ताओं की इस हरकत की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस रैली को कोलकाता में जबरदस्त रिस्पांस मिला, जिसकी वजह से टीएमसी के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा था और उन्होंने हमला कर दिया. मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने ये सब होने के बाद रोड शो का सफल आयोजन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की जनता से अपील करेंगे कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जो हिंसा की है, उसका जवाब जनता चुनाव के आखिरी चरण में देगी. राज्य में हिंसा को समाप्त करने के लिए टीएमसी को सत्ता से बाहर करना आवश्यक है.
Amit Shah: Today the way BJP's road show got a response in Kolkata with almost every citizen attending it, TMC's goons were frustrated & so attacked it. I would like to congratulate BJP workers as even after such chaos the roadshow continued & concluded at the planned place& time pic.twitter.com/Wy532Ox2ms
— ANI (@ANI) May 14, 2019
Kolkata: Statue of Ishwar Chandra Vidyasagar was vandalised at Vidyasagar College in the clashes that broke out at BJP President Amit Shah's roadshow. #WestBengal pic.twitter.com/XSSWyYbMwu
— ANI (@ANI) May 14, 2019
पश्चिम बंगाल के जॉय नगर में रैली करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा,”23 तारीख को बंगाल में 23 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतने जा रही है. बंगाल और देश की जनता मोदीजी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है. मेरी ममताजी को सलाह है कि गुस्सा बढ़ाने से बीपी बढ़ जाता है और ऐसा करना इस उम्र में ठीक नहीं है. इसे बंद कर दें. कहीं पर भी हमने विपक्ष के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया.” रोड शो से पहले कुछ लोगों ने मोदी और शाह के पोस्टरों को हटा दिया गया. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इसके पीछे ममता सरकार का हाथ बताया. उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुंडों और पुलिस ने पोस्टर और झंडे निकाल दिए. जैसे ही हम लोग
पहुंचे वे यहां से भाग गए.”
ममता ने हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी थी सातवें चरण में बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होना है. इसके मद्देनजर शाह की सोमवार को तीन रैलियां होनी थीं, लेकिन उन्हें जाधवपुर में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली थी. इसके बाद शाह ने जॉय नगर में जनसभा की थी. यहां उन्होंने कहा, “मेरी यहां तीन रैलियां होनी थीं. जॉयनगर में तो आ गया मगर दूसरी जगह ममता दीदी के भतीजे की सीट थी. वहां पर हमारे जाने से ममता जी डरती हैं कि भाजपा वाले इकट्ठे होंगे तो भतीजे का तख्त उल्टा हो जाएगा. इसलिए उन्होंने सभा की इजाजत नहीं दी.”
BJP delegation comprising of Defence Minister Nirmala Sitharaman, Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi, Anil Baluni, GVL Narasimha Rao & others will meet Election Commission of India today over clashes at party president Amit Shah's roadshow in Kolkata.
— ANI (@ANI) May 14, 2019
योगी को सभा के लिए मिली अनुमति भी वापस ली गई पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ की सभाओं की अनुमति को भी रद्द कर दिया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 मई को योगी दक्षिण पश्चिम कोलकाता में बेहाला इलाके में जेम्स लॉग सारानी में जनसभा करने वाले थे. प्रशासन ने पहले इसके लिए अनुमति दे दी थी, लेकिन सोमवार को इसे वापस ले लिया गया. योगी को इसी दिन उत्तर 24 परगना जिले के हावड़ा में एक और उत्तर कोलकाता के फूलबागान में एक रैली को संबोधित करना था. राज्य में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को वोट डाले जाएंगे.