कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लालू परिवार के साथ हमदर्दी दिखाते हुए एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा सरकार देश का संघीय ढांचा ढहाने में लगी हुई है. वह केंद्र की एजेंसियों का इस्तेमाल करके राज्य में बेफिज़ूल की दखलअंदाज़ी कर रही है.
बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को स्वायत्तता दी जानी चाहिए, साथ ही उन्होंने भाजपा शासन की तुलना अडोल्फ हिटलर और जोसेफ स्टालिन या मुसोलिनी से कर दी. ममता ने कहा कि ये भाजपा की ही दखलंदाज़ी है जिसकी वजह से केंद्रीय एजेंसी ने लालू प्रसाद यादव और उनके रिश्तेदारों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की.
बता दें बीते दिनों लालू यादव के 17 ठिकानों पर हुई छापेमारी के राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं. आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि इन दिनों सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच करीबी बढ़ रही हैं, इसीलिए भाजपा अब सीबीआई का सहारा ले रही है. बता दें ये मामला तब का है, जब लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री हुआ करते थे, उनपर आरोप है कि उन्होंने इस दौरान रेलवे भर्ती के बदले पैसे लिए थे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने पर कहा कि चुनाव से पहले सरकार ऐसा करती है. अगर उज्ज्वला गैस सिलिंडर पर 200 रुपये की छूट भी दी जाती है तो 800 रुपये में भी कोई गरीब परिवार सिलेंडर नहीं खरीद सकता है, वे कैसे खरीद पाएंगे, भाजपा ने इसे एक इलेक्शन स्टंट बना दिया है.
9/11 की तर्ज पर जिस तरह से रूस के कजान शहर पर ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक…
फ्रांस की एक अदालत ने डोमिनिक पेलिकॉट नाम के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के…
लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बदमाश…
पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक मुस्लिम लड़की ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह…
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार…