कोलकाता. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बढ़ते वर्चस्व और राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से संपर्क कर रही हैं. गुरुवार को ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर से मुलकात की. कोलकाता में दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक मीटिंग चली जिसके बाद खबर है कि ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त कर दिया. प्रशांत किशोर वर्तमान में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से जुड़े हुए हैं.
प्रशांत किशोर के ममता बनर्जी से मुलाकात करने पर जेडीयू की तरफ से भी बयान आया है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक का कहना है कि दोनों नेताओं की मुलाकात के बारे में अभी तक पार्टी को जानकारी नहीं है. यदि दोनों की मुलाकात प्रोफेशनली है तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्रवाई करेंगे. क्योंकि एक पार्टी में रहते हुए उनकी इजाजत के बगैर दूसरी पार्टी के लिए काम करना संभव नहीं है.
गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को करारा झटका लगा है जहां पिछले चुनाव में उन्होंने राज्य की 42 सीटों में से 34 सीटें जीती थीं वो इस बार घटकर 22 रह गई हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी जो पिछले चुनाव में 2 सीटों तक सिमट गई थी उसने इस बार 18 सीटों पर जीत दर्ज की है. यही वजह है कि ममता बनर्जी राज्य के राजनीतिक हालात को देखते हुए प्रशांत किशोर के पास पहुंची हैं.
प्रशांत किशोर की छवि एक कुशल चुनावी रणनीतिकार की रही है जिन्होंने 2014 में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को राज्य में जीत दिलाई. इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को राज्य में जीत दिलाई थी. नीतीश सरकार में प्रशांत किशोर को कैबिनेट मत्री का दर्जा भी दिया गया है.
इसके अलावा यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भी प्रशांत किशोर की सेवाएं ली थी लेकिन चुनाव से पहले ही प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए कैंपेनिंग छोड़ दी थी. बताया जाता है कि कांग्रेस प्रशांत किशोर की सलाह नहीं मान रही थी. प्रशांत किशोर ने कांग्रेस से कहा था कि वो प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दे लेकिन कांग्रेस ने उनकी ये बात नहीं मानी लिहाजा प्रशांत किशोर ने पार्टी के लिए रणनीति बनानी बंद कर दी जिसका खामियाजा पार्टी को विधानसभा चुनावों में उठाना पड़ा.
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…