Mamata Banerjee on Sri Lanka Crisis कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में श्रीलंका के मौजूदा हालातों (Mamata Banerjee on Sri Lanka Crisis) की तुलना भारत से कर दी है. उन्होंने इस परेशानी पर चर्चा करने के लिए केंद्र से सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपील भी की है, वहीं, इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल की […]
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में श्रीलंका के मौजूदा हालातों (Mamata Banerjee on Sri Lanka Crisis) की तुलना भारत से कर दी है. उन्होंने इस परेशानी पर चर्चा करने के लिए केंद्र से सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपील भी की है, वहीं, इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे पर केंद्र से सवाल भी किया है.
ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘भारत की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब है, श्रीलंका में तो लोग विरोध के लिए सड़कों पर आ गए हैं, वहां की आर्थिक स्थिति जहाँ बहुत खराब है तो वहीं, भारत के आर्थिक हालात बदतर हैं.’ हालांकि, उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो श्रीलंका से भारत की तुलना नहीं कर रही हैं. उन्होंने केंद्र को सुझाव देते हुए कहा कि, ‘मेरा मानना है कि केंद्र को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल और जबरन लोकतंत्र को नियंत्रित करने के बजाय कोई हल सोचना चाहिए कि इस संकट को कैसे दूर किया जा सकता है.’
बीरभूम नरसंहार के पीड़ितों के परिवारों को नियुक्ति पत्र देने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि ‘कोई योजना है ही नहीं, ईंधन की कीमतें 13 दिनों में 11 बार बढ़ी है, वहीं, प्रोविडेंट फंड पर ब्याज भी कम हो गया है. रेलवे से लेकर बैंक तक अब सबकुछ बिक गया है. कई राज्यों को उनके हिस्से का जीएसटी नहीं मिल पा रहा है.’ उन्होंने आगे कहा कि सरकार के पास उन छात्रों को देने के लिए कोई पैसा नहीं है, जो यूक्रेन से लौटकर आए हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने केंद्र को इन सभी मुद्दों पर एक पत्र लिखा है.