Mamata Banerjee on Sri Lanka Crisis: ममता ने श्रीलंका से की भारत के आर्थिक हालात की तुलना, कहा- भारत के हालात श्रीलंका से भी बदतर

Mamata Banerjee on Sri Lanka Crisis

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में श्रीलंका के मौजूदा हालातों (Mamata Banerjee on Sri Lanka Crisis) की तुलना भारत से कर दी है. उन्होंने इस परेशानी पर चर्चा करने के लिए केंद्र से सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपील भी की है, वहीं, इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे पर केंद्र से सवाल भी किया है.

“मैं श्रीलंका से नहीं कर रही भारत की तुलना”- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘भारत की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब है, श्रीलंका में तो लोग विरोध के लिए सड़कों पर आ गए हैं, वहां की आर्थिक स्थिति जहाँ बहुत खराब है तो वहीं, भारत के आर्थिक हालात बदतर हैं.’ हालांकि, उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो श्रीलंका से भारत की तुलना नहीं कर रही हैं. उन्होंने केंद्र को सुझाव देते हुए कहा कि, ‘मेरा मानना है कि केंद्र को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल और जबरन लोकतंत्र को नियंत्रित करने के बजाय कोई हल सोचना चाहिए कि इस संकट को कैसे दूर किया जा सकता है.’

बीरभूम नरसंहार के पीड़ितों के परिवारों को नियुक्ति पत्र देने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि ‘कोई योजना है ही नहीं, ईंधन की कीमतें 13 दिनों में 11 बार बढ़ी है, वहीं, प्रोविडेंट फंड पर ब्याज भी कम हो गया है. रेलवे से लेकर बैंक तक अब सबकुछ बिक गया है. कई राज्यों को उनके हिस्से का जीएसटी नहीं मिल पा रहा है.’ उन्होंने आगे कहा कि सरकार के पास उन छात्रों को देने के लिए कोई पैसा नहीं है, जो यूक्रेन से लौटकर आए हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने केंद्र को इन सभी मुद्दों पर एक पत्र लिखा है.

 

यह भी पढ़ें:

Imran Khan Attacks Opposition: इमरान ने विपक्ष पर किया करारा हमला, कहा-‘पता नहीं इन्हें क्या हुआ’

Indian Couple Kissing Live in IPL 2022 कैमरामैन का फिर दिखा जादू, फैंस बोले मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है!

Tags

bjpGotabaya RajapaksaGST Collectionhindi newsIndia News In Hindiindian students in ukraineMamata BanerjeeMamata Banerjee NewsMamata Banerjee Targets BJPNational News In HindiNews in Hindisri lanka crisis newsSri lanka economic crisisTMCजीएसटी संग्रहटीएमसीभाजपाममता बनर्जीममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधाममता बनर्जी समाचारयूक्रेन में भारतीय छात्रश्रीलंका आर्थिक संकटश्रीलंका संकट समाचार
विज्ञापन