पार्थ की बर्खास्तगी पर बोलीं ममता- एक लड़की से बरामद हुआ, ये खेल बहुत बड़ा

कोलकाता, पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान आ गया है. ममता ने दावा किया कि यह पूरा मामला एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसके बारे में वह अभी ज्यादा नहीं बता सकती हैं. ममता ने यह भी कहा कि सारा पैसा एक लड़की (अर्पिता) के पास […]

Advertisement
पार्थ की बर्खास्तगी पर बोलीं ममता- एक लड़की से बरामद हुआ, ये खेल बहुत बड़ा

Aanchal Pandey

  • July 28, 2022 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता, पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान आ गया है. ममता ने दावा किया कि यह पूरा मामला एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसके बारे में वह अभी ज्यादा नहीं बता सकती हैं. ममता ने यह भी कहा कि सारा पैसा एक लड़की (अर्पिता) के पास से बरामद हुआ है जिसे बार-बार दिखाया जा रहा है.

पार्थ पर हुए एक्शन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने उन्हें इसलिए हटाया क्योंकि तृणमूल कांग्रेस एक सख्त पार्टी है. इसे बदला नहीं जा सकता. यह बड़ा खेल है, जिसके बारे में अभी ज्यादा बात नहीं की जाएगी.

अर्पिता के घर से मिला 50 करोड़ कैश

पार्थ चटर्जी को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है, पार्थ की गिरफ्तारी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद हुई थी. बता दें अर्पिता के दो घरों पर छापेमारी की गई जिसमें 50 करोड़ कैश और 5 करोड़ का सोना बरामद हुआ है.

वहीं इस बीच अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्खास्त किए गए मंत्री पार्थ चटर्जी के उद्योग और अन्य विभागों को अपने पास रख लिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के अनुसार, चटर्जी की करीबी अर्पिता मुख़र्जी के अपार्टमेंट से करीब 50 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया गया है. इसके अलावा कुछ संपत्तियों तथा विदेशी मुद्रा से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए थे.

अब हो रही पार्टी से निकालने की मांग

पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी को निष्कासित करने की मांग को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बैठक बुलाई थी, इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कर रहे थे. मंत्री पद से हटाए जाने के अलावा पार्थ चटर्जी को पार्टी से भी बाहर किए जाने की मांग हो रही है. इस फैसले के कुछ घंटे पहले ही पार्टी के राज्य महासचिव एवं प्रवक्ता कुणाल घोष ने एसएससी घोटाले मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को पद से तुरंत हटाए जाने और पार्टी से भी तत्काल निष्कासित किए जाने की मांग भी की थी.

 

Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’

Advertisement