Mamata Banerjee on CBI Plea in Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे अपनी नैतिक जीत बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है, हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई को लेकर SC के निर्णय के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन देखने को मिले.
नई दिल्ली. Mamata Banerjee on CBI Plea in Supreme Court: सीबीआई की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई. पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई को लेकर SC ने मंगलवार को अपना निर्णय सुनाया. SC ने आदेश दिए हैं कि राजीव कुमार सीबीआई के सामने पेश हों. साथ ही कहा गया है कि कोर्ट की अवमानना मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार, डीजीपी और पश्चिम बंगाल सरकार भी कोर्ट में पेश हो. बता दें कि सोमवार को सीबीआई ने याचिका दी थी जिसमें कहा था कि कोलकाता राजीव कुमार ने शारदा चिट फंड मामले की जांच में बाधा डाली और सहयोग नहीं किया. अब इस मामले पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. तीन दिनों से धरने वाली पश्चिम ंबंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी को एक यूजर ने ड्रामा बताया है.
वहीं इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कै कि मेरा साफ कहना है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की लोकप्रियता से घबरा गई हैं इसलिए वे ऐसे काम कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर न उतरने देना भी तो संविधान का उल्लंघन है. उन्होंने आगे कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कमिश्नर लेवल का कोई अधिकारी धरने पर बैठा है. यह चिंता का विषय है.
https://twitter.com/i_am_karuna/status/1092673258246361091
Till yesterday she was saying that I will like to die but will not allow my police man to appear in front of CBI#PsychoMamtaBanerjee your police man still have to appear in front of CBI and SC clearly said nobody will arrest CBI
Yes #CBIWinsMamataLoses pic.twitter.com/D9MjJr2GKa
— Indians On Top (@Indiansontop) February 5, 2019
Only CBI Officers who conducted successful raid in Kolkata @AnupamPKher @akshaykumar #MamataBlocksCBI #CBIWinsMamataLoses pic.twitter.com/1br0u1u6p8
— Karan Vijay Sharma (@ikaransharma27) February 5, 2019
https://twitter.com/trollsangh/status/1092670663163293696
Dharna toh bahana tha sabko sath lana tha
— Mask 🎭 (@Mr_LoLwa) February 5, 2019
https://twitter.com/GUMNAM97885177/status/1092670289018728448
ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नैतिक जीत बताया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि हमने कभी सहयोग करने से मना नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है, हम SC के आदेश का पालन करेंगे. सीबीआई बिना नोटिस के कमिश्नर के घर गई थी. राजीव कुमार ने कभी भी सीबीआई के सामने पेश होने से इनकार नहीं किया है.