Mamata Banerjee on CBI Plea in Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि राजीव कुमार ने कभी नहीं कहा कि वह जांच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि यह सिर्फ मेरी जीत नहीं बल्कि देश की जीत है, संविधान की जीत है, युवाओं की जीत है.
नई दिल्ली. Mamata Banerjee on CBI Plea in Supreme Court: पश्चिम बंगाल में सीबीआई की कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपना निर्णय सुनाया. SC ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को पूछताछ के लिए CBI के सामने पेश होना होगा. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही ये भी कहा कि सीबीआई राजीव कुमार की गिरफ्तारी नहीं कर सकेगी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि राजीव कुमार ने कभी नहीं कहा कि वह जांच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. राजीव कुमार ने कभी नहीं कहा कि वह नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हम सही स्थान पर मिलना चाहते हैं, यदि आप कोई स्पष्टीकरण मांगना चाहते हैं, तो आप आ सकते हैं और हम बैठते हैं.
बता दें कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का सीबीआई की रेड के खिलाफ धरना जारी है. आज ममता का धरने पर तीसरा दिन है. इस दौरान ममता बनर्जी से मिलने के लिए नेता पहुंच रहे हैं. धरना समाप्त करेंगी या नहीं? इस प्रश्न का जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा मुझे अभी मेरे नेताओं से बात करनी होगी. मैं अकेले कोई निर्णय नहीं लूंगी. आज चंद्रबाबू नायडू आ रहे हैं. अन्य नेताओं से भी बात करूंगी. मैं नवीन पटनायक से भी बातचीत करूंगी. उसके बाद आपको मैं आपको इस बारे में कुछ बता पाउंगी.
West Bengal CM Mamata Banerjee on SC order that no coercive steps would be taken against Rajeev Kumar: It’s a moral victory. We have great respect for judiciary&all institutions. We are so grateful. We're so obliged. pic.twitter.com/yErxZ1QK20
— ANI (@ANI) February 5, 2019
West Bengal CM Mamata Banerjee on 'if she will continue the Dharna': Let me talk to my leaders, I don’t go alone. Today Chandrababu Naidu is also coming, I will consult other leaders also. I will also consult Naveen Patnaik Ji, then I will let you know. pic.twitter.com/FuncK5K4Ap
— ANI (@ANI) February 5, 2019
मीडिया से बाचतीत के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि आज की जीत हमारी नहीं देश की जनता और लोकतंत्र की जीत है. यह एक नैतिक जीत है. हमारे पास न्यायपालिका और सभी संस्थानों के लिए बहुत सम्मान है. हम बहुत आभारी हैं. हम बहुत मजबूर हैं. मोदी सरकार हमें ठीक से काम नहीं करने दे रही है. हमारे नेताओं को जान-बूझकर परेशान किया जा रहा है. मैंने बहुत सहा है. हमारे लोगों की बेइज्जती की जा रही है. हालात पर मेरा दिल रो रहा है.