September 27, 2024
  • होम
  • राजनीति
  • पार्थ लीला से बिगड़ा ममता का मिजाज़, कैबिनेट में फेरदबल के पहले मंत्रियों को चेताया
पार्थ लीला से बिगड़ा ममता का मिजाज़, कैबिनेट में फेरदबल के पहले मंत्रियों को चेताया

पार्थ लीला से बिगड़ा ममता का मिजाज़, कैबिनेट में फेरदबल के पहले मंत्रियों को चेताया

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : August 1, 2022, 4:23 pm IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार रौद्र रूप में नज़र आईं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों को चेतावनी दी कि ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे पार्टी और मंत्रिमंडल का अपमान हो. बता दें कि पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी के सबसे विश्वासनीय मंत्रियों में से एक थे और वह तृणमूल कांग्रेस के गठन के समय से ममता बनर्जी के साथ थे और पार्टी और सरकार में पार्थ का ओहदा बहुत ही बड़ा माना जाता था. ममता बनर्जी ने विधानसभा की पूरी जिम्मेदारी पार्थ चटर्जी को दे रखी थी, लेकिन जिस तरह से पार्थ चटर्जी का घोटाला सामने आया है, जिससे न सिर्फ पार्टी बल्कि पूरी सरकार ही हिल गई है.

बता दें कि ममता बनर्जी ने 28 जुलाई को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की थी और इसके ठीक तीन दिनों के बाद ही दूसरी बैठक की थी. इस बैठक के बाद ही ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा.

न महिलाओं को भी कैश और फ़्लैट देते थे पार्थ

शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच जारी है, ED की जांच में पार्थ चटर्जी की 6 से ज़्यादा महिला मित्रों का नाम सामने आया है. जांच में पता चला है कि अर्पिता की ही तर्ज पर पार्थ अन्य 6 महिलाओं को भी कैश, फ़्लैट और सोना देते थे. पार्थ की करीबी सभी महिलाएं इस समय ईडी की रडार पर हैं. जानकारी मिली है कि पश्चिम बंगाल के अलावा बांग्लादेश में भी पार्थ की महिला मित्रों ने संपत्ति खरीदी थी, वहीं, ईडी के अधिकारी अब इन सभी संपत्तियों की जांच में जुट गए हैं और जरुरत पड़ने पर सभी महिलाओं की संपत्तियों को सील भी किया जा सकता है.

पार्थ और अर्पिता के बैंक बैलेंस की जांच में जुटी ED

गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के बैंक खातों को लेकर भी ईडी बेहद सक्रिय है और छापेमारी के दौरान ईडी को बंधन बैंक की पासबुक और बंधन बैंक की चेक बुक मिली थी, जिसके बाद आज बंधन बैंक की दो वरिष्ठ अधिकारियों को ईडी ने समन करके ईडी दफ़्तर बुलाया है, जहां दोनों अधिकारी ईडी ऑफ़िस पहुंच गए हैं और पार्थ और अर्पिता के बैंक खातों और चेक बुक से लेन देन को लेकर ईडी उनसे पूछताछ कर रही है.

Patra Chawl Redevelopment Case: शिवसेना नेता संजय राउत गिरफ्तार, 16 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन