नई दिल्ली. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने में जुटीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जब भी मैं यहां (दिल्ली) आती हूं, उनसे जरुर मिलती हूं. हमारे बीच अच्छे संबंध हैं. मैंने उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में बात की. इसके अलावा हमारा राजनीती पर डिस्कसन भी हुआ. ममता बनर्जी ने कहा कि देश चाहता है कि हम 2019 में एक हो जाएं. जो पार्टी जहां से स्ट्रॉन्ग है वह वहां से चुनाव लड़े. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं कि बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस भी उनका साथ दे.
बीजेपी के खिलाफ मोर्चा कर रहीं ममता बनर्जी को सोनिया गांधी से मुलाकात के पहले बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रहे यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और शत्रुघ्न सिन्हा का साथ मिला. ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी के इन तीनों नेताओं के साथ बैठक कर भावी रणनीति पर चर्चा की. शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मुलाकात को पार्टी विरोधी गतिविधि मानने से इंकार किया.
बीजेपी से नाराज चल रहे अरुण शौरी ने ममता से मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मोर्चे पर फेल हो चुके हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी मोदी को एक अच्छा इवेंट मैनेजर मानते थे जो कि मोदी अब बनकर रह गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पीएम अब प्रशासन पर अपनी पकड़ खो चुके हैं और वे न महंगाई कम कर पा रहे हैं न निजी क्षेत्र में कोई निवेश करवा पा रहे हैं. रोजगार के मोर्चे पर मोदी फेल हो गए हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी ममता बनर्जी के तीसरे मोर्चे के प्रयास को अच्छा कदम बताया था.
ममता बनर्जी से मिलकर बोले अरुण शौरी- नरेंद्र मोदी बस इवेंट मैनेजर ही रह गए
यशवंत सिन्हा बोले- देश के लिए ममता बनर्जी की सोच अच्छी, तीसरे मोर्चे का प्रयास सराहनीय
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…