मुंबई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) के खिलाफ भाजपा नेता ने मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई है, ममता के खिलाफ राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप है. ममता की बढ़ी मुश्किलें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. […]
मुंबई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) के खिलाफ भाजपा नेता ने मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई है, ममता के खिलाफ राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. ममता का पूरा ज़ोर इस समय ‘मिशन 2024’ पर है. इसी क्रम में वो तीन दिन के मुंबई दौरे पर पहुंची थी. लेकिन, उनका यह दौरा ही अब उनके मुश्किलों की वजह बनते जा रहा है. ममता बनर्जी के खिलाफ मुंबई में भाजपा नेता ने शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने ममता के खिलाफ राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है.
Deplorable behaviour by a chief minister who starts saying the National Anthem while sitting and then abruptly cuts it short..
Does Shiv Sena endorse this insult to our national anthem & honour? If not I’m hoping they will file a case under relevant sections of the law.. pic.twitter.com/GyJE8vgq1P
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) December 2, 2021
भाजपा नेता शहज़ाद पूनावाला ने ममता की वीडियो ट्वीट करते हुए शिवसेना और एनसीपी पर सवाल उठाते हुए लिखा कि क्या अब खुद को राष्ट्रवादी बताने वाली पार्टियां शिवसेना और एनसीपी ममता के खिलाफ राष्ट्रगान का अपमान करने के जुर्म में एफआईआर दर्ज करवाएंगी या कोई कार्रवाई करेंगी. या फिर इनके लिए राजनैतिक सहूलियत के चलते देश की अस्मिता और चिन्हों का अपमान जायज है.
दरअसल, इस वीडियो में ममता बैठकर राष्ट्रगान गाते हुए देखी जा रही हैं, फिर वह खड़ी होती हैं और अचानक राष्ट्रगान बीच में ही खत्म कर जय महाराष्ट्रा बोलकर बैठ जाती हैं. यानी कि पहले वो बैठकर राष्ट्रगान गाती हैं, फिर 2-4 लाइन गाने के बाद खड़ी होती हैं लेकिन पूरा राष्ट्रगान नहीं गाती हैं और बीच में ही खत्म कर बैठ जाती हैं.
ममता विपक्ष को एकजुट करने निकली हैं और यूपीए को लेकर सवाल उठा दिया है कि वो अब नहीं है. इसी क्रम में ममता ने बीते दिनों शिवसेना सेना नेता आदित्य ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाक़ात की थी. इस मुलाक़ात के दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर ही निशाना साधा लेकिन यूपीए के अस्तित्व पर सवाल उठाकर सीधे सोनिया गांधी व राहुल गाधी पर वार किया.