कोलकाता. पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर उनकी एक प्रतिमा का अनावरण किया, इसका अनावरण करने के बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना भी साधा. ममता ने यह तक कह दिया कि क्या विकास फंड लेने के लिए उन्हें पीएम मोदी के पैरों में गिरकर भीख मांगनी पड़ेगी ? ममता बनर्जी ने इस कार्यक्रम में MGNREGA फंड नहीं जारी होने का आरोप भी लगाया, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार या तो उनका पैसा दे, वर्ना सरकार ही छोड़ दे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के झाड़ग्राम जिले में बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया था. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित किया, इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी अलग ही अंदाज़ में नज़र आई, यहाँ वो पारंपरिक ढोल बजाती नज़र आई.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने कहा था कि आदिवासियों की जमीन कोई छीन नहीं सकता, हमने ऐसा होने भी नहीं दिया. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कुछ लोग केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखते हैं कि बंगाल सरकार को विकास के लिए फंड ना दे, अगर ऐसा ही रहा तो मैं आप लोगों को कहूंगी कि ड्रम, तीर और कमान से केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचारों का विरोध करें.
इसी कड़ी में ममता ने आगे केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने कुछ सालों पहले पीएम मोदी से विकास फंड रिलीज करने को कहा था, अब क्या फंड के लिए मुझे उनके पैर पकड़कर भीख मांगनी चाहिए? हमें पैसा दीजिए या फिर सरकार छोड़ दीजिए. अगर आप हमें पैसा नहीं देंगे तो फिर लोग आपको जीएसटी क्यों देंगे?
Mainpuri उपचुनाव में BJP का शाक्य दांव! शिवपाल के करीबी को बनाया उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…