Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Mamata Banerjee Attacks PM Narendra Modi Over CBI Raid: ममता बनर्जी का ऐलान, जब तक मोदी को नहीं हटाऊंगी, चुप नहीं बैठूंगी

Mamata Banerjee Attacks PM Narendra Modi Over CBI Raid: ममता बनर्जी का ऐलान, जब तक मोदी को नहीं हटाऊंगी, चुप नहीं बैठूंगी

Mamata Banerjee Attacks PM Narendra Modi Over CBI Raid: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार करने के लिए आई सीबीआई टीम को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद जब ममता बनर्जी पर बीजेपी ने राज्य में संवैधानिक संकट खड़े करने के आरोप लगाए तो ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गईं और उन्होंने इसे संविधान बचाओ कदम बताते हुए ऐलान किया कि जब तक वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगी, तब तक चुप नहीं बैठेंगी.

Advertisement
Mamata Banerjee attacks BJP
  • February 3, 2019 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः सीबीआई टीम और कोलकाता पुलिस विवाद मामले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर काफी हमलावर हो गई हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगी, तब तक चुप नहीं बैठेंगी. ऐसा बोलते हुए ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ कोलकाता स्थित मेट्रो चैनल पर धरने पर बैठ गईं. उनके साथ कोलकाता के पुलिस कमिश्नर और मेयर भी घरना दे रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वह संविधान बचाने के लिए ऐसा करने पर मजबूर हुई हैं. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि सीबीआई की टीम बिना वॉरंट के कोलकाता के कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तार करने आई थी.

  1. रविवार की शाम सीबीआई की टीम कोलकाता के कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तार करने कोलकाता स्थित उनके आवास पर गई थी. इससे पहले ही कोलकाता पुलिस ने सीबीआई टीम को हिरासत में ले लिया.
  2. सीबीआई टीम को हिरासत में लेने के बाद मामला गरमा गया. सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर नागेश्वर राव और बीजेपी के कई नेताओं ने ममता बनर्जी की आलोचना की. बीजेपी ने इसे पश्चिम बंगाल का संवैधानिक संकट करार दिया.
  3. सीबीआई ने मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने की बात कही. विवाद बढ़ने पर सीबीआई टीम को कोलकाता पुलिस ने छोड़ दिया. वहीं कोलकाता स्थित सीबीआई हेडक्वॉर्टर पर सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई.
  4. इसी समय ममता बनर्जी ने राजीव कुमार के घर ही अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक की और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सबके लिए पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को दोषी ठहराते हुए मोदी सरकार के खिलाफ धरना पर बैठने की घोषणा की.
  5. मालूम हो कि 4 फरवरी को ही ममता बनर्जी सरकार बजट भी पेश करने वाली है. ममता बनर्जी ने कहा कि वह धरना पर बैठे-बैठे ही बजट भाषण भी पढ़ेंगी. इस बीच यह मामला काफी गरमा गया है और बीजेपी भी ममता सरकार पर हमलावर हो गई है.

Mamata Banerjee Attacks Modi On CBI Raid: CBI टीम और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विवाद पर ममता बनर्जी बोलीं- सबकुछ मोदी-शाह और अजित डोभाल के इशारे पर हो रहा है

Sharda Rose Valley Chit Fund Scam: क्या है शारदा और रोजवैली चिटफंड घोटाला जिसमें CBI और कोलकाता पुलिस के बीच मचा घमासान

 

Tags

Advertisement