Mamata Banerjee Attacks Modi On CBI Raid: CBI टीम और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विवाद पर ममता बनर्जी बोलीं- सबकुछ मोदी-शाह और अजित डोभाल के इशारे पर हो रहा है

Mamata Banerjee Attacks Modi On CBI Raid: कोलकाता के कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तार करने गई सीबीआई टीम को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर विवाद गहरा गया है. जहां बीजेपी इसे संवैधानिक संकट बता रही है, वहीं ममता बनर्जी राजीव कुमार का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के इसके लिए जिम्मेदार बता रहे हैं.

Advertisement
Mamata Banerjee Attacks Modi On CBI Raid: CBI टीम और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विवाद पर ममता बनर्जी बोलीं- सबकुछ मोदी-शाह और अजित डोभाल के इशारे पर हो रहा है

Aanchal Pandey

  • February 3, 2019 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का बचाव करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. रविवार शाम सीबीआई टीम राजीव कुमार को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन कोलकाता पुलिस ने सीबीआई टीम को हिरासत में ले लिया. इससे बाद मामला काफी गरमा गया और फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. ममता बनर्जी ने आनन-फानन में इस संवैधानिक संकट को लेकर पुलिस कमिश्नर के आवास पर ही सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की. बाद में ममता बनर्जी ने इस मामले पर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब कुछ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के इशारे पर हो रहा है.

  1. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष पश्चिम बंगाल पर जुल्म ढा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी और शाह की जोड़ी बंगाल को बर्बाद करना चाहती है.
  2. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि देश में इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं, मोदी सरकार ने सीबीआई को खुली छूट दे रखी है. ये सबकुछ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के इशारे पर हो रहा है.
  3. ममता ने एक बार फिर कहा कि बीजेपी की एक्सपायरी डेट करीब आ गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी रैली के बाद से मोदी मुझसे बदला लेना चाहते हैं. हमने बहुत बर्दाश्त किया है, लेकिन अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे और हमारा धैर्य जवाब दे रहा है.
  4. ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा बुलंद किया और सभी विपक्षी दलों से अपील की कि वे मोदी सरकार का विरोध करें और हमारा साथ दें.

Kolkata Police Detains CBI Social Reactions: चिट फंड केस में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को अरेस्ट करने गई सीबीआई टीम को पुलिस ने हिरासत में लिया तो लोग बोले- ये तो अदालत की अवमानना है

Sharda Rose Valley Chit Fund Scam: क्या है शारदा और रोजवैली चिटफंड घोटाला जिसमें CBI और कोलकाता पुलिस के बीच मचा घमासान

 

Tags

Advertisement