Advertisement

अपनी सीट तक सीमित रहो! खुलेआम महुआ मोइत्रा पर बरसीं सीएम ममता बनर्जी

कोलकाता. ममता बनर्जी ने एक बार फिर से अपनी पार्टी की आक्रामक तेवर रखने वालीं सांसद महुआ मोइत्रा को नसीहत दे डाली है, उन्होंने महुआ से साफ कहा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र पर ध्यान दें और संगठन के कामकाज में दखल अंदाज़ी न करें. महुआ मोइत्रा कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद हैं, महुआ […]

Advertisement
अपनी सीट तक सीमित रहो! खुलेआम महुआ मोइत्रा पर बरसीं सीएम ममता बनर्जी
  • September 9, 2022 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता. ममता बनर्जी ने एक बार फिर से अपनी पार्टी की आक्रामक तेवर रखने वालीं सांसद महुआ मोइत्रा को नसीहत दे डाली है, उन्होंने महुआ से साफ कहा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र पर ध्यान दें और संगठन के कामकाज में दखल अंदाज़ी न करें. महुआ मोइत्रा कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद हैं, महुआ मोईत्रा के संबंध में कोलकाता में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की मीटिंग में नादिया की करीमपुर विधानसभा सीट को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि वह यहां के मामलों को मुर्शिदाबाद के सांसद अबू ताहिर पर ही छोड़ दें. दरअसल करीमपुर से 2016 में महुआ मोइत्रा विधायक चुनी गई थीं और इसके चलते वहां से उनका खास लगाव रहा है और वह वहां के मामलों में भी दखल देती रही हैं, जिसे लेकर अब ममता बनर्जी ने उन्हें चेताया है.

महुआ न करें हस्तक्षेप

तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा को लोकसभा चुनाव में उतार दिया था और फिर उपचुनाव में बिमलेंदु सिन्हा रॉय को जीत मिली थी, इसके अलावा वहां का प्रभारी अबू ताहिर को बनाया गया था, इसी पर बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि करीमपुर विधानसभा क्षेत्र अब महुआ मोइत्रा के अधिकार क्षेत्र में नहीं है बल्कि अबू ताहिर अब उसके प्रभारी हैं इसलिए वह वहां के मामलों को देख लेंगे. दरअसल बीते कुछ दिनों में महुआ मोइत्रा की शिकायत की गई थी, इस शिकायत में कहा गया था कि महुआ करीमपुर के मामलों में दखल देती हैं और समानांतर संगठन चलाती हैं. इसमें कुछ नेताओं और इलाके के अधिकारियों का सहयोग है, इतना ही नहीं उन पर पार्टी की गाइडलाइंस को भी नजरअंदाज करने के आरोप लगते रहे हैं, इन सब के मद्देनजर ही ममता बनर्जी ने उन्हें हस्तक्षेप न करने की नसीहत दी है.

 

Prince Charles: ब्रिटेन के नए किंग बने प्रिंस चार्ल्स, जानें इनके बारे में सब कुछ

Advertisement