नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र अपने समय से एक दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस सत्र में दोनों सदनों से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. विपक्ष के सांसदों ने इसपर विरोध प्रदर्शन भी किया. इस बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge Letter) ने […]
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र अपने समय से एक दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस सत्र में दोनों सदनों से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. विपक्ष के सांसदों ने इसपर विरोध प्रदर्शन भी किया. इस बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge Letter) ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है.
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge Letter) ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि मैं आपके ध्यान में लाना चाहूंगा कि संसद की सुरक्षा के उल्लंघन के गंभीर मुद्दे को संबोधित करने के लिए राज्यों की परिषद (राज्य सभा) के नियमों और प्रक्रिया के प्रासंगिक नियमों के तहत कई नोटिस प्रस्तुत किए गए थे. विपक्षी दल इसपर एक सार्थक चर्चा के लिए तैयार थे. पर दुख की बात है कि किसी भी विपक्षी सदस्य को बोलने का मौका नहीं दिया गया. आगे उन्होंने लिखा कि मुझे यह उम्मीद है कि अध्यक्ष के रूप में आप हर समय विपक्ष की चिंताओं को ध्यान में रखेंगे.
इसके पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने भी विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा था कि आसानी से ना स्वीकार किए जाने वाली मांग करके सदन को पंगु बना देना दुर्भाग्यपूर्ण और जनहित के विरुद्ध है. बता दें कि संसद में हंगामा करने के लिए दोनों सदनों से विपक्ष के कुल 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था.