Mainpuri Election : चाचा शिवपाल की वापसी बढ़ाएगी जीत का अंतर! सपा उम्मीदवार डिंपल का दावा

मैनपुरी : आज यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार थम गया है. जहां अंतिम दिन सपा उम्मीदवार डिंपल यादव भी सामने आईं. और उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा. उपचुनाव प्रचार के दौरान डिंपल यादव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को चाचा शिवपाल के समर्थन से बड़ी जीत हासिल होगी. […]

Advertisement
Mainpuri Election : चाचा शिवपाल की वापसी बढ़ाएगी जीत का अंतर! सपा उम्मीदवार डिंपल का दावा

Riya Kumari

  • December 3, 2022 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मैनपुरी : आज यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार थम गया है. जहां अंतिम दिन सपा उम्मीदवार डिंपल यादव भी सामने आईं. और उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा. उपचुनाव प्रचार के दौरान डिंपल यादव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को चाचा शिवपाल के समर्थन से बड़ी जीत हासिल होगी. बता दें, मैनपुरी उपचुनाव में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएँगे. इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार रघुराज शाक्य हैं. राजनीतिक गलियारों में जिन्हें शिवपाल यादव का शिष्य भी कहा जाता है.

डिंपल का दावा

उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन डिंपल यादव सामने आईं और उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें काफी स्नेह और समर्थन दिया है. डिंपल का दावा है कि वह अच्छे वोटों से चुनाव जीतेगी. डिंपल के शब्दों में, जिस क्षेत्र का नेता जैसा होता है, वहां की काया वैसे ही पलटती है. नेताजी ने मैनपुरी में बहुत काम किया उनका साथ मेरे साथ है. शिवपालजी का साथ आना बहुत अच्छा हुआ है और आप देखेंगे की सपा बहुत अच्छे मतों से जीतेगी। क्योंकि नेताजी और लोगों के बीच भावनात्मक रिश्ता रहा है. मैनपुरी के लोग सम्मान और समर्थन करते हैं.

सीएम योगी के बयान पर पलटवार

मालूम हो चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले सीएम योगी भी मैनपुरी दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने जनता को अपना संबोधन दिया था. उनके संबोधन पर पलटवार करते हुए डिंपल ने कहा- समाजवादी संपदा और समानता की बात करती है, युवाओं के रोजगार की बात करती है. महिलाओं और बेटियों को बढ़ाने, किसानों और जवानों की बात करती है. मेरा निवेदन है कि मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि इस विचारधारा को समर्थन करें. बता दें कि इस विचारधारा को समर्थन दें. बता दें, सीएम योगी ने सभा में ‘मैनपुरी को समाजवाद नहीं, रामराज्य चाहिए’ का नारा दिया था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement