शिष्य को छोड़ बहू डिंपल यादव का साथ देंगे शिवपाल यादव! कल अखिलेश से मुलाकात

मैनपुरी. नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर सपा ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है, सपा ने यहाँ से डिंपल यादव को टिकट दिया है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया है. इस बीच बुधवार को सैफई में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह […]

Advertisement
शिष्य को छोड़ बहू डिंपल यादव का साथ देंगे शिवपाल यादव! कल अखिलेश से मुलाकात

Aanchal Pandey

  • November 16, 2022 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मैनपुरी. नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर सपा ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है, सपा ने यहाँ से डिंपल यादव को टिकट दिया है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया है. इस बीच बुधवार को सैफई में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें शिवपाल ने अपने समर्थकों से डिंपल यादव का समर्थन करने की बात कही है, जिसके बाद सियासी गलियारों में चल रहे कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है, दरअसल, पहले कहा जा रहा था कि शिवपाल यादव अपने शिष्य रघुराज सिंह शाक्य का समर्थन करेंगे, लेकिन अब शिवपाल यादव की इस बैठक के बाद साफ़ हो गया है कि वो डिंपल यादव को समर्थन करने वाले हैं. वहीं बताया जा रहा है कि कल गुरुवार को अखिलेश यादव भी अपने चाचा शिवपाल सिंह से मुलाकात करने वाले हैं, इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि शिवपाल अब डिंपल के लिए चुनाव में प्रचार कर सकते हैं.

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव की चुनावी राह आसान करने के लिए शिवपाल सिंह यादव, जया बच्चन समेत कई लोगों को मैनपुरी में स्टार प्रचारक बनाया है. सपा ने मैनपुरी में चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, रामगोपाल यादव, आजम खान, जया बच्चन, शिवपाल यादव समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं.

रघुराज शाक्य ने शिवपाल को बताया था गुरु

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य ने शिवपाल यादव को अपना राजनीतिक गुरु बताया था, उन्होंने कहा कि वे जल्द ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेने वाले हैं, वह इसी साल यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, रघुराज शाक्य इससे पहले सपा में थे लेकिन फिर वो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में चले गए थे.

 

‘पोलैंड पर रूसी मिसाइल हमला संभव नहीं, पहले जांच होगी’- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

मामूली बात पर गायक और डांसर को बीच सड़क पर मारी गोली, आरोपी घटना स्थल से फरार

Advertisement