September 17, 2024
  • होम
  • मैनपुरी उपचुनाव: आज नामांकन दाखिल करेंगी डिंपल, अखिलेश भी रहेंगे मौजूद

मैनपुरी उपचुनाव: आज नामांकन दाखिल करेंगी डिंपल, अखिलेश भी रहेंगे मौजूद

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : November 14, 2022, 1:31 pm IST

मैनपुरी उपचुनाव:

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है। डिंपल आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।

मुलायम की समाधि पर पहुंची

मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। पर्चा भरने से पहले डिंपल अपने पति अखिलेश यादव के साथ सैफई गांव पहुंची। जहां पर उन्होंने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिंपल के नामांकन से पहले ट्वीट किया है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए तस्वीर शेयर कर लिखा है कि मैनपुरी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्थाओं का ही नामांकन हो रहा है। जिस प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन