Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Maharashtra Assembly Goregaon Seat Election Results 2019: महाराष्ट्र विधानसभा के गोरेगांव सीट पर बीजेपी के विद्या जयप्रकाश ठाकुर ने कांग्रेस के मोहिते युवराज गणेश को 48,907 वोटों से हराया

Maharashtra Assembly Goregaon Seat Election Results 2019: महाराष्ट्र विधानसभा के गोरेगांव सीट पर बीजेपी के विद्या जयप्रकाश ठाकुर ने कांग्रेस के मोहिते युवराज गणेश को 48,907 वोटों से हराया

Maharashtra Assembly Goregaon Seat Election Results 2019: Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, BJP Vidya Jaiprakash Thakur, Congress Mohite Yuvraj Ganesh: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में गोरेगांव सीट पर बीजेपी के विद्या जयप्रकाश ठाकुर ने कांग्रेस के मोहिते युवराज गणेश को 48,907 वोटों से हराया है. बीजेपी कैंडिडेट विद्या जयप्रकाश ठाकुर को 81233 मत मिले. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार मोहिते युवराज को 32326 वोट प्राप्त हुए.

Advertisement
As per exit polls, BJP Vidya Jaiprakash Thakur is winning the Goregaon Maharashtra assembly election 2019
  • October 21, 2019 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

गोरेगांव. Maharashtra Assembly Goregaon Seat Election Results 2019: महाराष्ट्र की गोरेगांव विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार विद्या जयप्रकाश ठाकुर विजयी हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मोहिते युवराज गणेश को 48,907 वोटों से हरा दिया है. इस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट विद्या जयप्रकाश ठाकुर को 81233 मत मिले. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार मोहिते युवराज को 32326 वोट प्राप्त हुए, बीजेपी कैंडिडेट कांग्रेस प्रत्याशी पर शुरुआत में ही बढ़त बना ली थी और कांग्रेस उम्मीदवार मुकाबले में कहीं पर नहीं टिके. वोट फीसद की बात करें तो भाजपा के विद्या जयप्रकाश ठाकुर 53.34 प्रतिशत और कांग्रेस के मोहिते युवराज को 21.23 फिसद मिला.

गोरेगांव विधानसभा सीट मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से आता है.  2014 विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के विद्या ठाकुर को जीत मिली थी. बीजेपी के जयप्रकाश ठाकुर को कुल 63 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर एसएचएस के सुभाष देसाई, तीसरे नवंबर पर कांग्रेस के गणेश कांबले और चौथे नंबर पर एनसीपी के शशांक राव थे. लेकिन इस बार कांग्रेस ने इस सीट पर उम्मीदवार बदल दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जहां गणेश कांबले को उतारा था , वही इस बार मोहिते युवराज गणेश को मैदान में उतारा है. 

2014 विधानसभा चुनाव में राज्य में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. राज्य में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाई थी और गठबंधन का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवीस को बनाया गया था.  महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीट हैं. 2014 में बीजेपी को कुल 122, जबकि शिवसेना को कुल 63 सीटे मिली थी.  अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो महाराष्ट्र 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 28.1, कांग्रेस को 18.1 प्रतिशत वोट मिला था. 

Also read: ये भी पढ़ें- Maharashtra Kothrud Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के कोथरूड विधानसभा सीट से 2014 में जीती थीं बीजेपी की मेधा कुलकर्णी, इस बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और मनसे के किशोर नाना शिंदे के बीच मुकाबला, आप और बीएसपी भी देगी टक्कर

Maharastra Latur City Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के लातूर सिटी विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में कांग्रेस के अमित विलासराव देशमुख और बीजेपी के शैलेश गोविंद कुमार लहोती में मुकाबला

Maharashtra Nagpur North Constituency Assembly Election Results 2014-2019: महाराष्ट्र के नागपुर नॉर्थ विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के डॉ मिलिंद मेने और एनसीपी के डॉ नितिन राउत में मुकाबला

Tags

Advertisement