मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) का बड़ा आदिवासी चेहरा मानी जाने वाली आमश्या पाडवी शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब आज इंडिया गठबंधन की मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में रैली होने जा रही है. इस रैली का आयोजन राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के अवसर पर किया जा रहा है. इस रैली में शरद पवार गुट की एनसीपी भी शामिल होगी. बताया जा रहा है कि यह रैली शाम 5 बजे होगी।
आपको बता दें कि आमश्या पाडवी नंदुबरबार जिले के रहने वाले हैं. वर्तमान समय में वे एमएलसी हैं. उनका शिंदे गुट में शामिल होना इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. आज शिवाजी पार्क में होने जा रही रैली में शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है।