मुंबई, महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट फिलहाल खत्म होता नज़र नहीं आ रहा है. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, वहीं, शिवसेना के बागी विधायकों को बीते छह दिनों से गुवाहाटी के एक होटल में ठहराया गया है. कानूनी पचड़े में उलझने के कारण 48 बागी विधायकों के इस लग्जरी होटल में और अधिक समय तक रुकने की संभावना भी जताई जा रही है. ऐसे में बागी विधायक खुद को व्यस्त रखने के लिए शतरंज और लूडो का सहारा लेते दिख रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि शिवसेना के एक और विधायक शिंदे कैंप में शामिल हो सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना के एक और विधायक एकनाथ शिंदे कैंप में शामिल होने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक का नाम अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन वह जल्द ही गुवाहाटी में शिंदे कैंप का हिस्सा बन सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने के लिए भाजपा आलाकमान की तरफ से आदेश का इंतजार कर रही है. शिवसेना में फूट और भाजपा या मनसे के साथ जाने को लेकर एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि वह असली शिवसेना का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो उनके मनसे या भाजपा के साथ जाने पर संशय है.
उन्होंने कहा कि विशेष सत्र में बागियों के नहीं आने से अगर सरकार गिरती है और नया सीएम चुना जाता है, ऐसे में तत्काल नए स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो शिंदे की अगुवाई वाले गुट को असली सेना के रूप में मान्यता देंगे. नेता ने कहा कि योजनाओं का फुलप्रूफ होना बहुत जरूरी है. ऐसे में राज्य में बदलाव देखने को मिल सकता है.
अमेरिका में एमट्रैक ट्रेन पटरी से उतरी, हादसे में कई लोगों की मौत
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…