Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • महाराष्ट्र की सियासत में एक और बदलाव, डिप्टी सीएम होंगे फडणवीस

महाराष्ट्र की सियासत में एक और बदलाव, डिप्टी सीएम होंगे फडणवीस

मुंबई, महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनना चाहिए, उन्होंने बहुत बड़ा दिल दिखाया है, लेकिन उन्हें इस सरकार में शामिल होना चाहिए. अब देवेंद्र फडणवीस ने नड्डा की अपील का मान रख लिया है और उन्होंने […]

Advertisement
महाराष्ट्र की सियासत में एक और बदलाव, डिप्टी सीएम होंगे फडणवीस
  • June 30, 2022 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनना चाहिए, उन्होंने बहुत बड़ा दिल दिखाया है, लेकिन उन्हें इस सरकार में शामिल होना चाहिए. अब देवेंद्र फडणवीस ने नड्डा की अपील का मान रख लिया है और उन्होंने डिप्टी सीएम बनने पर हामी भर दी है.

नड्डा ने क्या कहा ?

जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी हाईकमान ने फैसला किया है कि देवेंद्र फडणवीस को शिंदे सरकार का हिस्सा बनना चाहिए. बता दें कि आज देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिर्फ एकनाथ शिंदे का नाम आगे किया था. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे, उस समय उन्होंने ये भी कहा था कि वे शायद खुद सरकार का हिस्सा ना बनें, लेकिन जब भाजपा अध्यक्ष ने खुद फडणवीस को सरकार में शामिल होने के लिए कहा तो वे मना नहीं कर पाए. अब देवेंद्र फडणवीस शिंदे सरकार में शामिल भी होने जा रहे हैं और वे सरकार में एक अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे.

नड्डा ने दी शिंदे को बधाई

जेपी नड्डा ने कई ट्वीट कर महाराष्ट्र की सियासत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि एकनाथ शिंदे जी और देवेंद्र फड़नवीस जी को बहुत बहुत बधाई. आज ये सिद्ध हो गया कि भाजपा के मन में कभी मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं थी.

शिंदे ने की भाजपा की तारीफ़

खुद एकनाथ शिंदे ने भाजपा और फडणवीस के त्याग की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसा होना नामुमकिन सा लगता है. यह पूरे देश के लिए एक मिसाल है. शिंदे ने कहा,”आज भाजपा और देवेंद्र फडणवीस जी ने शिवसेना प्रमुख बालासाहबे ठाकरे के सैनिक को सपोर्ट किया है, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का आभारी हूँ. खासकर देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि वह खुद भी इस पद पर रह सकते थे, लेकिन उन्होंने ये पद मुझे सौंपा. उनका ये त्याग इस राज्य में नहीं बल्कि देश के लिए भी ये एक मिसाल होगी. आज के समय में मुझे नहीं लगता है कि कोई भी ऐसा कर सकता है, जो भरोसा भाजपा ने जताया है, उसे निश्चित रूप से हम लोग पूरा करने की कोशिश करेंगे.”

 

Changes From 1 july: कल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जुर्माने से बचने का आज भर मौका

मणिपुर में भूस्खलन, आर्मी के  50 से ज्यादा जवान दबे, 6 शव बरामद

Advertisement