नई दिल्ली. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज यानी 21 अक्टूबर को चुनाव कराया जा रहा है. मतदान यानी वोट डालने की प्रक्रिया के बाद शाम 6 बजे दोनों राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे. दोनों राज्यों में वोटों गिनती और चुनाव का नतीजा 24 अक्टूबर को आएगा. महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फड़णवीस की भाजपा और उद्धव ठाकरे की शिवसेना साथ मिलकर राहुल गांधी की कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी को टक्कर दे रही है. वहीं हरियाणा में सत्ताधारी मनोहर लाल खट्टर की भाजपा का भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस के साथ-साथ इनोलो समेत कई स्थानीय दलों के साथ मुकाबला कर रही है. किसे मिलेगी जीत और किसे मिलेगी हार का फैसला रिजल्ट के बाद ही साफ होगा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर क्या कहते हैं ओपनियन पोल
मतदान से पहले किए गए इंडिया न्यूज- पोलस्ट्रेट ओपिनियन पोल के अनुसार, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतत्व बड़ी जीत हासिल कर सकती है. जबकि विपक्षी दल कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है.
ओपिनियन पोल के मुताबिक, 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा की 65 से 70 सीटों पर बीजेपी अपना कब्जा कर सकती है. वहीं राहुल गांधी की कांग्रेस 15 से 20, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी 4 से 8 सीट, ओम प्रकाश चौटाला की इनेलो शून्य से 2 और अन्यों के खाते में तीन सीट जा सकती हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर क्या कहते हैं ओपनियन पोल
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के बाद राज्य में एक बार फिर देवेंद्र फड़णवीस की बीजेपी और उद्धव ठाकरे की जोड़ी सरकार बना सकती है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में बीजेपी-शिवसेना के खाते में 180 से 200 सीट आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस और एनसीपी को 95 से 105 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों के खाते में 8 से 10 सीट जा सकती हैं.
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…