मुंबई, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार शपथ ले चुकी है, लेकिन अब तक मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हो पाया था. शिवसेना से बगावत कर आए एकनाथ शिंदे ने भाजपा के सहयोग से नई सरकार बना ली है और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है. ऐसे में देखना है कि खाली […]
मुंबई, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार शपथ ले चुकी है, लेकिन अब तक मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हो पाया था. शिवसेना से बगावत कर आए एकनाथ शिंदे ने भाजपा के सहयोग से नई सरकार बना ली है और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है. ऐसे में देखना है कि खाली पड़े 40 मंत्री पदों में से किसके हाथ कौनसा मंत्रालय लगता है.
महाराष्ट्र सरकार में कुल 42 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जिसमें मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री का पद शामिल है. अब एकनाथ शिंदे जहां मुख्यमंत्री बन चुके हैं, तो वहीं उप-मुख्यमंत्री पद पर देवेन्द्र फडणवीस हैं, यानी अब मंत्रिमंडल में 40 पद खाली पड़े हैं.
शिवसेना से बगावत कर एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुए विधायकों में 9 ऐसे हैं, जो उद्धव ठाकरे की महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री पद पर थे, इनमें 5 कैबिनेट मंत्री और 4 राज्यमंत्री थे. अब उम्मीद की जा रही है नए मंत्रिमंडल में इन सभी को फिर से जगह मिल सकती हैं, इस तरह शिंदे गुट से नई सरकार में 15 से 16 मंत्री शामिल हो सकते हैं.
एकनाथ शिंदे की सरकार में भाजपा के खाते में ज्यादा मंत्री पद आ सकते हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो भाजपा और शिंदे गुट के बीच 65 और 35 प्रतिशत के हिसाब से मंत्री पदों का बंटवारा हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो भाजपा के खाते में 24 से 25 मंत्री आएंगे, और शिंदे गुट के 15 से 16 मंत्री नई सरकार की मंत्री परिषद का हिस्सा हो सकते हैं. इसके अलावा कई छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों ने भी नई सरकार को समर्थन दिया हैं, ऐसे में उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.
Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित