मुंबई. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में आ गए हैं. उनके चर्चा में आने के पीछे का कारण ये है कि उन्होंने शिवाजी महाराज को पुराने युग के आदर्श बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नए युग का आदर्श बता दिया. दरअसल, राज्यपाल कोश्यारी औरंगाबाद में स्थित डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और NCP सुप्रीमो शरद पवार को डिलिट की उपाधि से नवाजा.
इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि अगर कोई आपसे पूछता है कि आपका आदर्श कौन है, तो आपको उसे खोजने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं हैवो आपको आपके महाराष्ट्र में ही मिल जाएंगे. छत्रपति शिवाजी महाराज तो अब पुराने युग की बात हो गयी, अब नए युग में तो डॉ बाबासाहेब अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक आपको यहीं महाराष्ट्र में ही मिल जाएंगे.
इसी कड़ी में उन्होंने कहा, “पहले जब हम स्कूल-कॉलेज में पढ़ते थे तो हमसे पूछा जाता था कि आपका पसंदीदा हीरो, पसंदीदा नेता कौन है? तो हम सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गाँधी का नाम लेते थे, लेकिन अब मुझे लगता है कि अगर कोई आपसे पूछे कि आपका आइकन कौन है? आपका पसंदीदा हीरो कौन है? तो आपको इसके लिए महाराष्ट्र के बाहर जाने की जरूरत नहीं है. ये आपको महाराष्ट्र में मिल जाएंगे और ‘शिवाजी’ उनमें से एक हैं, हालांकि, वह अब पुरानी पीढ़ी के हो गए हैं, तो अगर नई पीढ़ी की बात करें तो आपको डॉ. अंबेडकर से लेकर डॉ. गडकरी यानी नितिन गडकरी जी तक यहीं मिल जाएंगे.
तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट! वायरल वीडियो में मसाज करवाते दिखे AAP नेता
Elon Musk: Twitter पर बैन अकाउंट की होने लगी वापसी, क्या Kangana Ranaut के अकाउंट से हटेगा बैन!
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…
इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश ने भारत को राजनयिक…