Maharashtra Congress Shivsena Government Formation, Maharashtra me Shivsena ke saath sarkaar bnane ke liye congress ko salah: महाराष्ट्र कांग्रेस ने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सलाह दी है कि शिवसेना के साथ सरकार बनाएं. सोनिया गांधी को ये सलाह सांसद हुसैन दलवई ने एक पत्र लिखकर दी है. वहीं शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि सभी पार्टियां आपस में सरकार बनाने के मुद्दे पर बात कर रही हैं लेकिन बीजेपी-शिवसेना ही कोई बात नहीं कर रही हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने की ये धमकी है.
मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अभी तक फैसला नहीं हो पाया है. शिवसेना और बीजेपी किसी एक फैसले पर नहीं आ पा रही है. दोनों पार्टियों के बीच खींचतान जारी है जिसके कारण बाकि पार्टियां सरकार बनाने पर विचार कर रही हैं. इसी को देखते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और सांसद हुसैन दलवई ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने सोनिया गांधी को सलाह दी है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाए. हुसैन दलवई ने सोनिया गांधी से कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), कांग्रेस और शिवसेना मिलकर महाराष्ठ्र में सरकार बनाए. कांग्रेस सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी में सरकार गठन पर सहमति नहीं हो रही है इसका फायदा कांग्रेस उठाए और कांग्रेस, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, गठबंधन में हमारी सहयोगी एनसीपी और शिवसेना साथ मिलकर सरकार बनाएं.
हुसैन ने सोनिया गांधी को ये भी याद दिलाया है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी के चुनाव के दौरान शिवसेना ने कांग्रेस का साथ दिया था. उन्होंने अपने पत्र में ये भी कह दिया है कि ये उनका निजी विचार है. वहीं शिवसेना के नेता संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख, शरद पवार के साथ अपनी बैठक में कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह की स्थिति चल रही है, शिवसेना और भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. शुक्रवार को बीजेपी के एक नेता ने कहा था कि यदि महाराष्ट्र में 7 नवंबर तक किसी की सरकार नहीं बनती है तो राष्ट्रपति शासन लग जाएगा. इस पर संजय राउत ने कहा कि अगर किसी राज्य में सरकार बनाने में देरी हो रही है और सत्तारूढ़ पार्टी के एक मंत्री का कहना है कि महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनी तो राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा, क्या यह उन विधायकों के लिए खतरा है जिनके पास है निर्वाचित हुए?
बता दें कि महाराष्ट्र में जीत के बाद भी बीजेपी सरकार नहीं बना पा रही है क्योंकि सहयोगी पार्टी शिवसेना सीट फॉर्मूले पर अड़ी है. दोनों पार्टियों के बीच मंत्रायल और मुख्यमंत्री पद पर फैसला नहीं हो पा रहा है. वहीं इस बीच बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं कि यदि 7 नवंबर तक महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनी तो राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाएगा. इस पर शिवसेना और अन्य पार्टियों ने भी विरोध किया है.
Sanjay Raut, Shiv Sena on his meeting with Nationalist Congress Party (NCP) Chief, Sharad Pawar: The kind of situation that is prevailing in Maharashtra, all political parties are talking to each other, except Shiv Sena & BJP. #MaharashtraAssemblyPolls https://t.co/rFZPxyEWIS
— ANI (@ANI) November 2, 2019
Also read, ये भी पढ़ें: BJP Shivsena on Maharashtra President Rule: बीजेपी नेता का दावा- 7 नवंबर तक नहीं बनी सरकार तो महाराष्ट्र में लगेगा राष्ट्रपति शासन, सामना में शिवसेना का तंज- राष्ट्रपति क्या आपकी जेब में है