Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी की ताजपोशी से पहले कांग्रेस में बगावत, शहजाद पूनावाला ने लगाया परिवारवाद का आरोप

राहुल गांधी की ताजपोशी से पहले कांग्रेस में बगावत, शहजाद पूनावाला ने लगाया परिवारवाद का आरोप

महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने पार्टी के अध्यक्ष पद की चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष के लिए होने वाला चुनाव, चुनाव नहीं बल्कि चयन है. चुनाव की यह प्रक्रिया महज दिखावा है.' पूनावाला ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रेसीडेंट पोस्ट का चुनाव पूरी तरह फिक्स है.

Advertisement
नीरव मोदी
  • November 30, 2017 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपे जाने से पहले ही पार्टी के भीतर उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है. महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की पूरी प्रक्रिया को ही धोखेबाजी करार दिया है. पूनावाला ने कहा है कि एक परिवार से किसी एक को ही पद मिलना चाहिए, चाहे वह शहजाद पूनावाला हो या फिर राहुल गांधी.

न्यूज चैनल पर होने वाली डिबेट्स में अक्सर कांग्रेस पार्टी की पैरवी करने वाले शहजाद पूनावाला ने पार्टी के अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष के लिए होने वाला चुनाव, चुनाव नहीं बल्कि चयन है. चुनाव की यह प्रक्रिया महज दिखावा है.’ पूनावाला ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रेसीडेंट पोस्ट का चुनाव पूरी तरह फिक्स है.

पूनावाला ने कहा, ‘मुझे ये जानकारी मिली है कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए जो प्रतिनिधि वोट डालने जा रहे हैं, वे गुप्त रूप से फिक्स हैं. उन्हें उनकी वफादारी के लिए नियुक्त किया गया है. इस मुद्दे पर बोलने के लिए हिम्मत चाहिए. मुझे मालूम है कि अब मुझपर हमले किए जाएंगे लेकिन मेरे पास इस बात से जुड़े तथ्य हैं.’ पूनावाला ने राहुल गांधी को बहस के लिए भी चुनौती दी है.

पूनावाला ने सवाल पूछते हुए कहा, ‘क्या वो (राहुल गांधी) मेरे साथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर डिबेट के लिए तैयार हैं? डिबेट से ये पता चल जाएगा कि उनका हमारी पार्टी को लेकर क्या विजन है. हमारा आंकलन मेरिट के आधार पर हो सकता है सरनेम के आधार पर नहीं.’ पूनावाला ने मांग की है कि सबसे पहले राहुल गांधी को कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए ताकि वह इस दौरान किसी भी तरह का अनुचित लाभ न ले सकें.

बता दें कि शहजाद पूनावाला कांग्रेस का युवा चेहरा माने जाते हैं. शहजाद रॉबर्ट वाड्रा के बहनोई तहसीन पूनावाला के भाई हैं. तहसीन की शादी रॉबर्ट वाड्रा की बहन से हुई है. अपने भाई के बयान से असहमति जताते हुए तहसीन पूनावाला ने कहा, ‘मैं इस बयान से बेहद आहत हूं. यह बिल्कुल स्वीकार करने योग्य नहीं है. मैं शहजाद पूनावाला के साथ अपने सभी राजनीतिक संबंध खत्म करता हूं.’

गौरतलब है कि कांग्रेस में इस समय राहुल की ताजपोशी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. शुक्रवार को इस संबंध में नामांकन पत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी 3 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे क्योंकि राहुल 1 और 2 दिसंबर को केरल में रहेंगे. कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन एम. रामचंद्रन इस चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका में होंगे. बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अगर कोई और दावेदारी करना चाहेगा तो उसके लिए जरूरी होगा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 10 प्रतिनिधि उसका नाम प्रस्तावित करें.

माना जा रहा है कि राहुल गांधी को चुनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा, उन्हें निर्विरोध कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया जाएगा. बुधवार को पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा था. पीएम मोदी ने कहा था कि देश में इस समय तीन चुनाव चल रहे हैं, पहला यूपी में निकाय चुनाव, दूसरा गुजरात का विधानसभा चुनाव और तीसरा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव. पीएम ने कहा, ‘यूपी निकाय चुनाव और गुजरात चुनाव तो शत-प्रतिशत बीजेपी जीत रही है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जरूर राहुल गांधी जीत रहे हैं.’

 

पश्चिम बंगालः स्कूल के मैप में कश्मीर को PAK और अरुणाचल को बताया चीन का हिस्सा, BJP ने जताया विरोध

 

 

Tags

Advertisement