Maharashtra CM Oath Taking Ceremony, Maharashtra CM Shapath Grehan: महाराष्ट्र को आज नया मुख्यमंत्री मिल गया है. ठाकरे परिवार से पहली बार उद्धव ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ली है. शपथ समारोह शाम 6.40 बजे से मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ. बता दें कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलने की संभावना है. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में राज ठाकरे सहित कई बड़े नेता शामिल हैं.
मुंबई. महाराष्ट्र में आज 20 साल बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. मुंबई में शिवाजी पार्क में एक सार्वजनिक समारोह में शाम 6.40 बजे शपथ समारोह शुरू हुआ है. 59 साल के ठाकरे को शिवाजी पार्क में शपथ दिलाई गई है, जहां उनके पिता और सेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने अपनी प्रसिद्ध दशहरा रैलियों को संबोधित किया था. मनोहर जोशी के बाद 1999 में सीएम की कुर्सी पर काबिज होने वाले अंतिम सेनानी पुरुष नारायण राणे थे, जो 1995 में पहली सेना से सीएम बने थे. बता दें कि एनसीपी नेता अजीत पवार को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. उन्हें उप मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा. हालांकि वो आज शपथ नहीं लेंगे. आज एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो विधायकों को शपथ दिलाई गई है.
विधायक सचिव राजेंद्र भागवत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के बाद, कैबिनेट की बैठक के बाद स्पीकर के चुनाव की तारीख पर फैसला लिया जाएगा. राज्य में नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम के कारण विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के एक महीने बाद भी नवनिर्वाचित सदस्य शपथ नहीं ले पाए थे. 23 नवंबर को एनसीपी नेता अजीत पवार के समर्थन से बनी भाजपा की अगुवाई वाली सरकार मंगलवार दोपहर को ढह गई, जब पवार ने उपमुख्यमंत्री और देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ दिया.
यहां पढ़ें Maharashtra CM Uddhav Thackeray Oath Taking Ceremony Updates:
शाम 07:58 बजे- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री उद्धव ठाकरे को बधाई. आशा है कि श्री ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाडी की संयुक्त सरकार महाराष्ट्र के चहुंमुखी विकास के लिए सन्तुलित एवं व्यापक सोच के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम को कामयाब करने में सफल होगी. साथ ही पूरे देश में समावेशी एवं सर्वस्पर्शी विकास की अवधारणा को प्रस्तुत करेगी. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में सम्मिलित होने पर श्री बाला साहेब थोराट, श्री नितिन राउत सहित सभी मंत्रियों को भी मेरी ओर से बधाई.
साथ ही पूरे देश में समावेशी एवं सर्वस्पर्शी विकास की अवधारणा को प्रस्तुत करेगी।
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में सम्मिलित होने पर श्री बाला साहेब थोराट, श्री नितिन राउत सहित सभी मंत्रियों को भी मेरी ओर से बधाई।#MahaVikasAaghadi— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 28, 2019
शाम 07:28 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्ववीट करते हुए लिखा- उद्धव ठाकरे जी को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई. मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे.
Congratulations to Uddhav Thackeray Ji on taking oath as the CM of Maharashtra. I am confident he will work diligently for the bright future of Maharashtra. @OfficeofUT
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2019
शाम 07:22 बजे- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली है. उद्धव ठाकरे के सीएम बनने पर सभी शिवसेना कार्यकर्ता खुश हैं और जम्मू-कश्मीर में भी शिव सैनिक ढोल बजाकर और मिठाई बांटकर खुशी मना रहे हैं.
Jammu & Kashmir: Shiv Sena workers celebrate in Jammu, after Uddhav Thackeray takes oath as Maharashtra Chief Minister in Mumbai. pic.twitter.com/wFAmZX2G3M
— ANI (@ANI) November 28, 2019
शाम 07:02 बजे- नितिन राउत कांग्रेस के दलित नेता हैं और वह गांधी परिवार के काफी करीबी नेता हैं. तीनों दलों से दो-दो विधायकों ने शपथ ली है. उपमुख्यमंत्री के रूप में अजित पवार का नाम सामने आ रहा है लेकिन अभी उन्होंने शपथ नहीं ली है.
Mumbai: The oath-taking ceremony of Chief Minister Uddhav Thackeray & others concludes. #Maharashtra pic.twitter.com/ShtgPL1OS7
— ANI (@ANI) November 28, 2019
शाम 07:02 बजे- मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री की शपथ ली. इसके साथ ही एनसीपी के छगन भुजबल और जयंत पाटिल, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, कांग्रेस के बाला साहेब थोराट और नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली है. इन सभी नेताओं को राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने शपथ दिलाई है
#Maharashtra: Congress leaders Balasaheb Thorat and Nitin Raut take oath as Ministers. pic.twitter.com/exY9bMoOTN
— ANI (@ANI) November 28, 2019
शाम 6:46 बजे- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. अब वह महराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं और 20 साल बाद शिवसेना की तरफ से किसी नेता ने मुख्यमंत्री की शपथ ली. इससे पहले नारायण राणे ने साल 1999 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली थी.
शाम 6:35 बजे- उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह में डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, कांग्रेस नेता अहमद पटेल और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के साथ डीएमके नेता टीआर बालू भी मौजूद हैं. इसके साथ ही मनसे (महारष्ट्र निर्माण सेना) प्रमुख राज ठाकरे भी शपथ समारोह में पहुंचे हैं.
Mumbai: MNS Chief Raj Thackeray arrives at oath ceremony of CM designate Uddhav Thackeray and other Maha Vikas Aghadi leaders. #Maharashtra pic.twitter.com/U3vonxZCmZ
— ANI (@ANI) November 28, 2019
शाम 6:00 बजे- महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की अनुवाई में महाराष्ट्र विकास अगाड़ी की सरकार बनने वाली है. इस मौके पर कांगेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को लेटर लिखकर कहा कि मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र विकास अगाड़ी ने बीजेपी द्वारा लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश को मिटा दिया. राहुल गांधी ने शपथग्रहण में शामिल न होने के लिए खेद जताया है.
Rahul Gandhi in a letter to Uddhav Thackeray: I am glad that Maharashtra Vikas Aghadi has come together to defeat the BJP's attempt to undermine our democracy. I regret that I am unable to be present at the function https://t.co/aa2JQCNMex pic.twitter.com/aGxGvjQaEj
— ANI (@ANI) November 28, 2019
शाम 4:35 बजे- महाराष्ट्र में सियासी तूफान का अंत होता दिख रहा है और शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम समेत अन्य कई मुद्दों पर सहमति बन गई है. इस बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार को ही उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. माना जा रहा था कि बीजेपी से मिलने की गलती करने के बाद अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, लेकिन ऐन वक्त पर अजित के पाला बदल लेने के बाद स्थिति सामान्य हो गई.
शाम 4:25 बजे- ये हैं उद्धव ठाकरे सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, तीनों दलों ने जताई सहमति:
-10 रुपये में गरीबों को खाना मिलेगा
-गरीब लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी
-सूखाग्रस्त किसानों का कर्ज माफ होगा
-नौकरी में स्थानीय लोगों को 80 फीसदी आरक्षण
-फसल बीमा योजना पर पुनर्विचार
-एक रुपये क्लिनिक खोला जाएगा
-शिक्षित बेरोजगारों को फैलोशिप
-सरकारी पदों पर तुरंत भर्ती होगी
-झुग्गी वालों को 500 स्कवॉयर फीट का घर मिलेगा
Common Minimum Program of 'Maha Vikas Aghadi' (NCP-Congress-Shiv Sena alliance): Immediate assistance & loan waiver for farmers. Crop Insurance Scheme to be revised to ensure immediate compensation to the farmers who have lost their crops. https://t.co/wahSgBmsXw
— ANI (@ANI) November 28, 2019
दोपहर 2.45 बजे: एनसीपी नेता, प्रफुल्ल पटेल ने कहा, आने वाले दिनों में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा की जाएगी. कुल छह नेता, प्रत्येक पार्टी के दो, आज शपथ लेंगे.
Praful Patel, NCP: State Cabinet Ministers will be announced in the coming days. Total six leaders, two from each party, will take oath today. #Maharashtra https://t.co/uWnjQEEsi5 pic.twitter.com/I7mhsSaj2v
— ANI (@ANI) November 28, 2019
दोपहर 2.35 बजे: एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा, मैं आज शपथ नहीं ले रहा हूं. आज प्रत्येक पार्टी (शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस) से छह नेता शपथ लेंगे. उपमुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी को लेना है.
NCP leader Ajit Pawar: I am not taking oath today. Today six leaders will be taking oath from each party (Shiv Sena, NCP, Congress). The decision on Deputy Chief Minister is yet to be taken by the party. #Maharashtra pic.twitter.com/JS1n3A1aJJ
— ANI (@ANI) November 28, 2019
दोपहर 2 बजे: एनसीपी नेता, जयंत पाटिल ने कहा, मैं मंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हूं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह उप मुख्यमंत्री होंगे, जयंत पाटिल ने कहा, यह अभी तय नहीं किया गया है, मुझे नहीं पता.
Jayant Patil, NCP: I am going to take oath as a minister.
When asked if he will be the Deputy Chief Minister, Jayant Patil says "That has not been decided yet, I don't know." #Maharashtra pic.twitter.com/h30T7lzSSu
— ANI (@ANI) November 28, 2019
दोपहर 1.45 बजे: शिवसेना नेता, एकनाथ शिंदे ने कहा, हमने प्रधानमंत्री सहित केंद्र और राज्य के सभी बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है. आदित्य ठाकरे खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित करने गए थे. हमने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और राज ठाकरे को भी आमंत्रित किया है. सभी को ऐतिहासिक दिन देखना चाहिए.
Eknath Shinde, Shiv Sena: We've invited all big leaders from the centre and state including the Prime Minister. Aditya Thackeray himself went to invite Congress Pres Sonia Gandhi. We've also invited former Maharashtra CM and Raj Thackeray. Everyone should witness the historic day pic.twitter.com/K0VLTYOUCq
— ANI (@ANI) November 28, 2019
दोपहर 1.30 बजे: मुंबई में अजीत पवार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के निवास स्थान सिल्वर ओक पहुंचे. पार्टी के नेता जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल पहले से ही निवास पर मौजूद हैं
Mumbai: Ajit Pawar arrives at Silver Oak, residence of Nationalist Congress Party (NCP) Chief Sharad Pawar. Party leaders Jayant Patil and Praful Patel are already present at the residence. #Maharashtra pic.twitter.com/yrljkvisCs
— ANI (@ANI) November 28, 2019
दोपहर 1.20 बजे: केंद्रीय मंत्री, रामदास अठावले ने कहा, भाजपा बहुमत दिखाने के बाद सरकार बना सकती है. अगर सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के लिए 24 घंटे की समय सीमा नहीं दी होती, तो देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार इस्तीफा नहीं देते. 24 घंटे की छोटी अवधि में बहुमत साबित करना मुश्किल था.
Ramdas Athawale, Union Minister: BJP also could form govt after showing majority. If the Supreme Court had not given a deadline of 24 hours for the floor test, Devendra Fadnavis & Ajit Pawar wouldn't have resigned. It was difficult to prove majority in a short span of 24 hours. pic.twitter.com/KbkLytBwOj
— ANI (@ANI) November 28, 2019
दोपहर 12.45 बजे: मुंबई में कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता जयंत पाटिल, उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
Mumbai: Congress' Balasaheb Thorat, Shiv Sena's Eknath Shinde & NCP's Jayant Patil to address a joint press conference, ahead of swearing-in ceremony of Shiv Sena chief & 'Maha Vikas Aghadi' leader Uddhav Thackeray, today. The Common Minimum programme will be released.(file pics) pic.twitter.com/MhJW4zubud
— ANI (@ANI) November 28, 2019
दोपहर 12.20 बजे: एनसीपी के प्रवक्ता ने बताया कि अजीत पवार ने अपने मोबाइल फोन को बंद कर दिया है. उन्होंने लगातार कॉल से बचने के लिए जानबूझकर अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है. वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
NCP spokesperson, on reports that Ajit Pawar has switched off his mobile phone: Ajit Pawar (in file pic) has not gone incommunicado, he has intentionally switched off his mobile phone to avoid frequent calls. He will attend the swearing-in ceremony. pic.twitter.com/exRRHnCTsl
— ANI (@ANI) November 28, 2019
दोपहर 12 बजे: डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई पहुंच गए हैं.
#WATCH Maharashtra: DMK president MK Stalin arrives in Mumbai. He will attend the swearing-in ceremony of the new government of the state, led by Shiv Sena chief and 'Maha Vikas Aghadi' Uddhav Thackeray as the Chief Minister, today. #Maharashtra pic.twitter.com/jafvkBryiP
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 11.50 बजे: डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन मुंबई पहुंचे. वह आज, शिवसेना प्रमुख और ‘महा विकास अघाड़ी’ के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में राज्य की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
Maharashtra: DMK president MK Stalin arrives in Mumbai. He will attend the swearing-in ceremony of the new government of the state, led by Shiv Sena chief and 'Maha Vikas Aghadi' Uddhav Thackeray as the Chief Minister, today. pic.twitter.com/c0IzWQjZWY
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 11.40 बजे: उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने से पहले नक्षत्रों की जांच की गई. एक पंडित के अनुसार शपथ लेने का सही समय शाम 6.40 बजे का है.
सुबह 11.35 बजे: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष, बालासाहेब थोरात ने कहा, मुझे नहीं पता कि आज कितने मंत्री शपथ लेंगे लेकिन मुख्यमंत्री और तीनों दलों के कुछ मंत्री (कांग्रेस-राकांपा-शिवसेना) इस समारोह में शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि बालासाहेब (बाल ठाकरे) और इंदिरा जी के बीच अच्छे संबंध थे. उन्होंने इंदिरा जी का समर्थन किया था. जब भी जरूरत होती थी वे एक-दूसरे के साथ खड़े होते थे.
Balasaheb Thorat, Maharashtra Congress president: Balasaheb (Bal Thackeray) and Indira ji had good relations. He had supported Indira ji. Whenever it was needed they stood by each other. #Maharashtra https://t.co/zbhMsqPJ0S
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 11.30 बजे: शिवसेना प्रमुख और ‘महा विकास संगठन’ के नेता उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुंबई में शिवाजी पार्क में ‘बाल ठाकरे समाधि’ को सजाया गया है.
Mumbai: 'Bal Thackeray Samadhi' in Shivaji Park has been decorated, ahead of the swearing-in ceremony of Shiv Sena chief and 'Maha Vikas Aghadi' leader Uddhav Thackeray, as the Chief Minister of #Maharashtra today. pic.twitter.com/vA7Hajh9a9
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 11.25 बजे: मुंबई में पंढरपुर के एनसीपी कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी प्रमुख शरद पवार से उनके निवास सिल्वर ओक में मुलाकात की. उन्होंने कहा, हम अपने विधायक भाले भरत को मंत्रिमंडल में मंत्री बनाने के लिए पवार साहब से अनुरोध करने आए थे. मुझे लगता है कि वह हमारे प्रस्ताव के बारे में सकारात्मक सोचेंगे.
Mumbai: NCP workers from Pandharpur met party chief Sharad Pawar at his residence, Silver Oak today. They say, "We had come to request Pawar saheb to make our MLA Bhalke Bharat, a minister in the cabinet. I think he will think positively about our proposal. " #Maharashtra pic.twitter.com/i3vxNm8BuH
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 11.20 बजे: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा गया कि क्या वह आज उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगी? उन्होंने कहा, अभी इस पर फैसला नहीं लिया है.
सुबह 11.15 बजे: मुंबई में शिवाजी पार्क में बृहन्मुंबई नगर निगम, बीएमसी द्वारा मच्छर रोधी फोगिंग की जा रही है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम को पार्क में होगा.
Mumbai: Anti-mosquito fogging being done by Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) at Shivaji Park. The swearing-in ceremony of #Maharashtra's new government, led by Uddhav Thackeray as the CM, will take place at the park later today. pic.twitter.com/eWCn3K7SE3
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 11.10 बजे: संजय राउत ने आदित्य ठाकरे को मंत्री पद दिए जाने के सवाल पर मीडिया से कहा, किसी को मंत्रिमंडल में शामिल करना या नहीं यह मुख्यमंत्री का निर्णय है. उद्धव ठाकरे जी अब केवल उनके पिता ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री हैं, वे निर्णय लेंगे.
Sanjay Raut, Shiv Sena on being asked if Aaditya Thackeray will be given a ministerial post: To include someone in the cabinet or not is the decision of Chief Minister. Uddhav Thackeray ji is now not only his father but the Chief Minister, he will take the decision. #Maharashtra https://t.co/NCQG49atT6
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 11.05 बजे: शिवसेना नेता संजय राऊत से पूछा गया कि क्या अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा तो उन्होंने जवाब में कहा, मुझे नहीं पता, यह एनसीपी का मामला है. शरद पवार ‘महा विकास अघाड़ी’ (शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा) के वरिष्ठ नेता हैं, अजीत पवार को या उनकी पार्टी में किसी और को क्या पद दिया जाना चाहिए, यह उनके द्वारा तय किया जाएगा.
S Raut, Shiv Sena on being asked if Ajit Pawar will be made Deputy CM: I don't know, it is NCP's matter. Sharad Pawar is senior-most leader of 'Maha Vikas Aghadi'(Shiv Sena-Congress-NCP), what post should be given to Ajit Pawar or someone else in his party, will be decided by him pic.twitter.com/kquvTsg9f0
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 11 बजे: सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, एनसीपी के जयंत पाटिल और छगन भुजबल भी आज शपथ लेंगे.
Sources: Nationalist Congress Party's (NCP) Jayant Patil and Chhagan Bhujbal to take oath today. (file pics) #Maharashtra pic.twitter.com/rzNQiPFlIK
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 10.55 बजे: मुंबई: में पुलिस आयुक्त संजय बर्वे ने शिवाजी पार्क में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.
Mumbai: Commissioner of Police Sanjay Barve reviewing security arrangements at Shivaji Park, ahead of Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray's swearing-in as #Maharashtra Chief Minister. pic.twitter.com/QAPP40FRhV
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 10.50 बजे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी,एनसीपी के सूत्रों ने कहा है कि अजीत पवार महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनके आज शपथ लेने की संभावना नहीं है.
Nationalist Congress Party (NCP) Sources: Ajit Pawar to be the Deputy Chief Minister in #Maharashtra government but he is not likely to take oath today. (file pic) pic.twitter.com/i6oE1WzWki
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 10.45 बजे: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुंबई में शिवाजी पार्क के बाहर लगी मीना ठाकरे की मूर्ति (शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मां) को फूलों से सजाया गया.
Mumbai: Bust of Meena Thackeray (mother of Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) outside Shivaji Park decorated with flowers, ahead of Uddhav Thackeray's swearing in ceremony as #Maharashtra Chief Minister. pic.twitter.com/uqVb4LaVsR
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 10.40 बजे: मुंबई में मावल तालुका के एनसीपी कार्यकर्ता सिल्वर ओक (राकांपा प्रमुख शरद पवार के निवास) के बाहर इकट्ठा हुए. उन्होंने कहा कि हम अपने विधायक सुनील शेलके, नई सरकार में मंत्री बनाने के अनुरोध के साथ पवार साहब (शरद पवार) से मिलने आए हैं. हमें लगता है कि वह सहमत होंगे.
Mumbai: NCP workers from Maval taluka gather outside Silver Oak (residence of NCP Chief Sharad Pawar). They say, "We have come to meet Pawar saheb (Sharad Pawar) with the request to make our MLA Sunil Shelke,a minister in the new government. We think he will agree." #Maharashtra pic.twitter.com/cXAPrZhOu6
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 10.35 बजे: मुंबई में महाराष्ट्र में नई सरकार का स्वागत करते हुए होर्डिंग्स और दादर टीटी से शिवाजी पार्क तक फैले हुए शिवसेना और कांग्रेस के पार्टी झंडे लगे हैं. शिवसेना प्रमुख और ‘महा विकास अघाड़ी’ के नेता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में नई राज्य सरकार आज शपथ ग्रहण करेगी.
Mumbai: Hoardings welcoming the new government in #Maharashtra and party flags of Shiv Sena & Congress seen on the stretch from Dadar TT to Shivaji Park. The new state govt, led by Shiv Sena chief & 'Maha Vikas Aghadi' leader Uddhav Thackeray as the CM, will be sworn in today. pic.twitter.com/aegYvgxmbK
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 10.30 बजे: मुंबई में शिवसेना प्रमुख और महा विकास अघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की नई सरकार, आज शपथ ग्रहण करेगी; सिल्वर ओक (एनसीपी प्रमुख शरद पवार का निवास) के बाहर सुरक्षा बल तैनात.
Mumbai: The new government of #Maharashtra, led by Shiv Sena chief and 'Maha Vikas Aghadi' leader Uddhav Thackeray as the Chief Minister, will be sworn in today; visuals from outside Silver Oak (residence of NCP Chief Sharad Pawar). pic.twitter.com/GwAZTdqYB0
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 10.25 बजे: मुंबई में शिवसेना प्रमुख और ‘महा विकास अघाड़ी’ नेता, उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. मातोश्री (ठाकरे निवास) के बाहर खूब सजावट देखी गई.
Mumbai: Shiv Sena chief and 'Maha Vikas Aghadi' leader, Uddhav Thackeray will take oath as the Chief Minister of #Maharashtra today, visuals from outside Matoshree (Thackeray residence). pic.twitter.com/lHkbTvu398
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 10.20 बजे: मुंबई में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुबह से शिवाजी पार्क में तैयारी चल रही हैं.
Mumbai: Preparations underway at Shivaji Park for the swearing-in ceremony of Uddhav Thackeray as the Chief Minister of #Maharashtra today. pic.twitter.com/jqx6jVH39g
— ANI (@ANI) November 28, 2019
सुबह 10.15 बजे: मुंबई में शिवसेना भवन के पास बाल ठाकरे और इंदिरा गांधी की तस्वीर वाला पोस्टर देखा गया.
Mumbai: Poster featuring picture of Bal Thackeray and Indira Gandhi seen near Shiv Sena Bhawan
Read @ANI Story | https://t.co/PWOxD4aH8Q pic.twitter.com/Haso97sKQj
— ANI Digital (@ani_digital) November 27, 2019
Also read, ये भी पढ़ें: Sambit Patra Uddhav Thackeray Controversial Remark: महाराष्ट्र में सरकार गिरने के बाद बौखलाए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उद्धव ठाकरे के लिए कहा- मैं सोनिया गांधी के सामने झुकने वाला हिजड़ा नहीं हूं