Maharashtra CM Devendra Fadnavis Resigns: महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट यानी बहुमत परीक्षण से पहले बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस पर शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसना शुरू कर दिया है. एनसीपी ने इसे महाराष्ट्र की जनता की जीत बताया है तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि झूठ के बल पर बनी सरकार ताश के पत्तों की तरह गिर गई है.
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के तुरंत फ्लोर टेस्ट कराए जाने का आदेश आने के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. फडणवीस ने बहुमत परीक्षण से पहले ही मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें यानी बीजेपी को 105 सीटों का जनादेश मिला था. उनके पास सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं है इसलिए वे सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. इसके कुछ ही देर पहले अजित पवार ने भी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों पार्टियां बीजेपी पर तीखे तंज कस रही हैं और इसे महाराष्ट्र की जनता की जीत करार दे रही हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने कभी शिवसेना से ढाई-ढाई साल के सीएम का वादा नहीं किया था. हमने शिवसेना का काफी इंतजार किया लेकिन उद्धव ठाकरे की पार्टी ने एनसीपी और कांग्रेस से बातचीत शुरू कर दी. शिवसेना ने अपना ही मजाक बना लिया. इसी कारण राज्य में 15 दिनों के बाद राष्ट्रपति शासन लगा.
देवेंद्र फडणवीस ने नई सरकार को शुभकामनाएं भी दीं औऱ कहा कि हम विपक्ष का काम बखूबी रूप से निभाएंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि तीन पार्टियों की सरकार नहीं चल सकती है. तीन पहियों की सरकार चलना मुश्किल है.
देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना समेत अन्य विरोधी पार्टियों के नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘जनमत’ को अगुवा करने वालों के ‘अल्पमत’ की पोल खुल ही गई. अब साफ है कि भाजपा में चाणक्यनीति के मायने प्रजातंत्र का अपहरण है. देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उनकी सरकार झूठ और दलबदल पर आधारित थी जो ताश के पतों सी गिर गई.
‘जनमत’ को अगुवा करने वालों के ‘अल्पमत’ की पोल खुल ही गई।
अब साफ़ है कि भाजपा में चाणक्यनीति के मायने प्रजातंत्र का अपहरण है।
श्री देवेंद्र फड़नवीस व श्री अजित पवार को महाराष्ट्र की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए।
उनकी सरकार झूठ व दलबदल पर आधारित थी जो ताश के पतों सी ग़िर गई।
1/2 pic.twitter.com/yTweNam0nR— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 26, 2019
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि बीजेपी ने लोकतंत्र की अवधारणा को खत्म करने की कोशिश की है. साथ ही राज्यपाल कार्यालय से लेकर पीएमओ तक का माहौल खराब करने का काम किया है. सबसे दुर्भाग्य की बात तो यह है कि यह सब बीजेपी संविधान दिवस के दिन कर रही है. सुप्रीम कोर्ट का फ्लोर टेस्ट का आदेश संविधान दिवस के दिन बेहतरीन उदाहरण है.
Ultimately, moral and constitutional values have to prevail. It is very appropriate that the judgement was delivered on constitution day: @DrAMSinghvi #ResignFadnavis pic.twitter.com/6OprjPg7Il
— Congress (@INCIndia) November 26, 2019
इसी तरह नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा महाराष्ट्र की जनता की जीत है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इश्तिफ़ा महाराष्ट्र की जनता की जीत है।
जय महाराष्ट्र ।@NCPspeaks— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 26, 2019
शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने शायरी के जरिए बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा है.
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले।
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।#MahaDeceit— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) November 26, 2019
राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा है कि सत्ता के लालच में बीजेपी ने हर नियम को तोड़ने मरोड़ने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने का काम किया है. शुक्र है कि बीजेपी अलोकतांत्रिक, अनैतिक कामों में सफल नहीं हुई और संविधान में जनता का विश्वास अभी कायम है.
BJP bent every rule and manipulated democratic procedures in its brazen pursuit of power. Ruling party's undemocratic, unethical functioning has been defeated.
Thankfully, the party could not succeed and this will definitely restore people’s faith in Constitutional principles.— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 26, 2019
Also Read ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र के असली चाणक्य BJP के अमित शाह नहीं NCP के शरद पवार निकले
देवेंद्र फडणवीस ने कहा- विपक्ष में बैठना मंजूर मगर हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करेंगे