Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Maharashtra Civic Elections Result 2018: जलगांव में 41 और सांगली में 57 सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी

Maharashtra Civic Elections Result 2018: जलगांव में 41 और सांगली में 57 सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी

सांगली और जलगांव महानगर पालिकाओं की 153 सीटों पर 754 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहें हैं. सांगली में 78 और जलगांव में 75 सीटों के लिए मतदान हुआ था. जलगांव और सांगली- मिरज- कुपवाड महानगर पालिका चुनाव में करीब 57 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन चुनावों में कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन किया था. बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. जलगांव में भारतीय जनता पार्टी ने 41 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं कांग्रेस -राष्ट्रवादी के खातें में 35 सीटें आईं है. निर्दलीय और स्वाभिमानी विकास आघाडी के खाते में 1 सीट आई है, जबकि शिवसेना का स्कोर जीरो रहा है.  वहीं सांगली में बीजेपी ने 41 सीटों पर कब्जा जमाया है.

Advertisement
सांगली में 78 और जलगांव में 75 सीटों के लिए मतदान हुआ था
  • August 3, 2018 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई: महाराष्ट्र के सांगली और जलगांव महानगर पालिका के लिए परिणाम आ गए हैं. जलगांव में भारतीय जनता पार्टी ने 41 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं कांग्रेस -राष्ट्रवादी के खातें में 35 सीटें आईं है. निर्दलीय और स्वाभिमानी विकास आघाडी के खाते में 1 सीट आई है, जबकि शिवसेना का स्कोर जीरो रहा है.  वहीं सांगली में बीजेपी ने 41 सीटों पर कब्जा जमाया है.

बता दें कि सांगली और जलगांव महानगर पालिकाओं की 153 सीटों पर 754 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहें हैं. सांगली में 78 और जलगांव में 75 सीटों के लिए मतदान हुआ था. जलगांव और सांगली- मिरज- कुपवाड महानगर पालिका चुनाव में करीब 57 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन चुनावों में कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन किया था. बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी.

जलगांव में जहां पिछले चालीस साल से चले आ रहे सुरेशदादा जैन के गढ़ पर भाजपा में कब्जा किया तो वही सांगली में कोंग्रेस – एनसीपी के गढ़ पर कब्जा करते हुए पहली बार भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है.

सांगली महानगर पालिका परिणाम घोषित 78 सीट

कांग्रेस -राष्ट्रवादी को 35 सीट

भाजप को 41 सीट मिली

 निर्दलीय – 1

शिवसेना – 0

स्वाभिमानी विकास आघाडी – 1

 जलगांव में 75/75 सभी सीट का परिणाम आ गया है
जलगांव बीजेपी – 57,
शिवसेना- 15,
IND -3

Chalo Jeete Hain Movie Review: क्या मोदी की मूवी का टारगेट ‘दलित युवा’ हैं?

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- भरोसे लायक नहीं ममता बनर्जी, एनआरसी मामले में अपना रहीं दोहरा रवैया

Tags

Advertisement