मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई कि सरकार कौन बना रहा है. बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन के पास बहुमत तो पूरी है लेकिन दोनों के बीच सीएम पद को खींचतान जारी है. ऐसे में एनसीपी और कांग्रेस की ओर से शिवसेना को समर्थन के भी संकेत हैं. शिवसेना की मांग है कि इस बार भाजपा ढाई-ढाई साल के फॉर्मुले पर सरकार चलाए. हालांकि, बीजेपी के सीएम चेहरे फडणवीस ने इस फॉर्मुले को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है.
देवेंद्र फडणवीस बोले- बनेगी बीजेपी सरकार
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि शिवसेना से सीएम पोस्ट को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई और न ही कोई फॉर्मुला तय किया गया.
फडणवीस ने कहा कि वे आश्वासन देते हैं कि सरकार बीजेपी के नेतत्व में ही बनेगी. फडणवीस ने आगे कहा कि बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अगले 5 साल मजबूत सरकार चलाएगी.
संजय राऊत के बयान पर गर्म राजनीति
शिवसेना चाहती है कि वर्ली सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य आदित्य ठाकरे को सूबे की कमान सौंपी जाए. शिवसेना नेता संजय राउत ने सरकार बनाने के सवाल पर कहा है कि महाराष्ट्र में हरियाणा की तरह कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है जिनके पिता जेल में हैं.
संजय राउत ने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र में सच्चाई की राजनीति करती है. अगर कोई शिवसेना को सत्ता से दूर रखने की कोशिश करता है तो वे मानते हैं कि यह सच्चाई की राजनीति नहीं है.
संजय राउत ने आगे कहा ” हम देख रहे हैं क्या हो रहा है और लोग कितने नीचे तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा और शिवसेना के बीच ढाई साल के फॉर्मुले पर बात हो चुकी है और पार्टी उसपर ही स्थिर है.
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…