Maharashtra BJP Shiv Sena Govt Conflict: महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना, संजय राउत बोले- अमित शाह से हो चुकी है बात, देवेंद्र फडणवीस ने कहा मैं ही बनूंगा 5 साल मुख्यमंत्री

Maharashtra BJP Shiv Sena Govt Conflict: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर नरेंद्र मोदी की बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच खींचतान जारी है. शिवसेना अपने 50-50 फॉर्मुले पर टिकी है जो लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ तय किया गया था. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने ऐसे किसी भी फॉर्मुले को खारिज करते हुए कहा कि अगले 5 साल बीजेपी के नेतत्व में ही सरकार बनेगी.

Advertisement
Maharashtra BJP Shiv Sena Govt Conflict: महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना, संजय राउत बोले- अमित शाह से हो चुकी है बात, देवेंद्र फडणवीस ने कहा मैं ही बनूंगा 5 साल मुख्यमंत्री

Aanchal Pandey

  • October 29, 2019 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई कि सरकार कौन बना रहा है. बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन के पास बहुमत तो पूरी है लेकिन दोनों के बीच सीएम पद को खींचतान जारी है. ऐसे में एनसीपी और कांग्रेस की ओर से शिवसेना को समर्थन के भी संकेत हैं. शिवसेना की मांग है कि इस बार भाजपा ढाई-ढाई साल के फॉर्मुले पर सरकार चलाए. हालांकि, बीजेपी के सीएम चेहरे फडणवीस ने इस फॉर्मुले को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है.

देवेंद्र फडणवीस बोले- बनेगी बीजेपी सरकार

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि शिवसेना से सीएम पोस्ट को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई और न ही कोई फॉर्मुला तय किया गया.

फडणवीस ने कहा कि वे आश्वासन देते हैं कि सरकार बीजेपी के नेतत्व में ही बनेगी. फडणवीस ने आगे कहा कि बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अगले 5 साल मजबूत सरकार चलाएगी.

संजय राऊत के बयान पर गर्म राजनीति

शिवसेना चाहती है कि वर्ली सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य आदित्य ठाकरे को सूबे की कमान सौंपी जाए. शिवसेना नेता संजय राउत ने सरकार बनाने के सवाल पर कहा है कि महाराष्ट्र में हरियाणा की तरह कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है जिनके पिता जेल में हैं.

संजय राउत ने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र में सच्चाई की राजनीति करती है. अगर कोई शिवसेना को सत्ता से दूर रखने की कोशिश करता है तो वे मानते हैं कि यह सच्चाई की राजनीति नहीं है.

संजय राउत ने आगे कहा ” हम देख रहे हैं क्या हो रहा है और लोग कितने नीचे तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा और शिवसेना के बीच ढाई साल के फॉर्मुले पर बात हो चुकी है और पार्टी उसपर ही स्थिर है.

Shivsena BJP Leaders Met Maharashtra Governor: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर खींचतान तेज, भाजपा के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के दिवाकर रावते ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अलग-अलग की मुलाकात

Sasaram Protest Police Laathi Charge: बिहार के सासाराम में छात्रों ने किया रेलवे के निजिकरण के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, 18 गिरफ्तार, करोड़ों का नुकसान

Tags

Advertisement