Maharashtra Assembly Election 2019 Voting Polls Highlights, Maharashtra Vidhansabha Chunav: महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 3,237 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राज्य में करीब 8.97 करोड़ वोटर आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. महाराष्ट्र में सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा- शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन हुआ है.
नई दिल्ली. Maharashtra Assembly Election 2019 Voting Polls Highlights: 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर पहुंचना शुरू कर दिया है. राज्य की 288 सीटों पर 3,237 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. महाराष्ट्र में सत्ता की कुर्सी के लिए भाजपा- शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. मतदान के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से मुंबई में करीब 40 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा गठबंधन में हैं. कुल 288 सीटों में से भाजपा 150, शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. 14 अन्य सीटों पर छोटी पार्टियों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. महाराष्ट्र में सत्त बचाने के लिए भाजपा-शिवसेना ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी, वहीं सत्ता की वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस-एनसीपी पार्टी ने भी जनता से वोट की अपील की. कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद एनसीपी महाराष्ट्र में 125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
हॉट सीट की बात करें तो यहां की परली सीट से भाजपा की पंकंजा की मुंडे का सामना उनके चचेरे भाई एनसीपी नेता धनंजय मुंडे से है. पंकंजा मुंडे भाजपा के दिग्गज दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं और यह गोपीनाथ मुंडे का गढ़ माना जाता रहा है. कराड साउथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण की टक्कर भाजपा के अतुल सुरेश भोसले से हो रही है. वहीं सीएम देवेंद्र फणनवीस का मुकाबला नागपुर साउथ वेस्ट सीट पर कांग्रेस के आशीष देशमुख से हो रहा है. वरली सीट पर शिवसेना के आदित्य ठाकरे एनसीपी के सुरेश माणे से सामना करेंगे. अन्य पार्टियों की बात करें तो राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) 101, सीपीआई 16, सीपीएम 08 और बसपा 262 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं करीब 1400 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
Fate of 3,237 candidates will be sealed in EVMs today as voters in Maharashtra will exercise their electoral rights to elect state assembly representatives in 288 constituencies
Read @ANI story | https://t.co/1rmr1CKjCD pic.twitter.com/6NTfZZwqo9
— ANI Digital (@ani_digital) October 21, 2019
आपको बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी ने पहले से गठबंधन नहीं किया था और भाजपा- शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. पिछले 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 122, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, (NCP) के खाते में 41 सीटें आई थीं.
कुल विधानसभा सीटें– 288
कुल प्रत्याशी– 3,237 (महिला उम्मीवार- 235, पुरुष उम्मीदवार- 3001)
कुल वोटर्स– 89,722,019
कुल मतदान केंद्र– 96,661
यहां चेक करें Maharashtra Assembly Election 2019 Voting Polls Live Updates: