मुंबई: गुरुवार की शाम NCP प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. ये मुलाकात महाराष्ट्र सीएम के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर हुई. इस दौरान शरद पवार और सीएम शिंदे के बीच 30 से 35 मिनट तक मुलाकात चली. इसके तुरंत ही बाद शरद पवार ने उद्योगपति गौतम अडानी से मुलाकात की. […]
मुंबई: गुरुवार की शाम NCP प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. ये मुलाकात महाराष्ट्र सीएम के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर हुई. इस दौरान शरद पवार और सीएम शिंदे के बीच 30 से 35 मिनट तक मुलाकात चली. इसके तुरंत ही बाद शरद पवार ने उद्योगपति गौतम अडानी से मुलाकात की. ये मुलाकात सीनियर पवार के सरकारी आवास पर हुई.
दरअसल उद्योगपति गौतम अडानी ‘सिल्वर ओक’ पर शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे. बता दें, शरद पवार से ये बड़ी-बड़ी मुलाकात का दौर तब शुरू हुआ है जब उद्धव ठाकरे भारत में नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विदेश दौरे पर हैं जिस बीच शरद पवार ने सीएम शिंदे और गौतम अडानी से मुलाकात की है. ये पहली बार था जब शरद पवार सीएम शिंदे के आवास पहुंचे थे. हालांकि गौतम अडानी ने शरद पवार से मिलने की वजह भी बताई है.
शरद पवार ने बताया है कि किसी तकनीकी वजह से उनको गौतम अडानी से मिलना था. हालांकि उन्होंने इस बात का जवाब नहीं दिया कि वह तकनीकी वजह क्या थी. उन्होंने बस इतना स्पष्टीकरण दिया है कि ये सिंगापुर शिष्टमंडल की गौतम अडानी से मुलाकात की वजह तकनीकी थी. सिल्वर ओक निवास पर हुई ये मुलाकात करीब आधा घंटा चली. एक ही दिन में दो बड़ी मुलाकातों से महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं.
बता दें, इस मुलाकात को लेकर चर्चाएं इसलिए शुरू हो गई हैं क्योंकि इस समय उद्धव ठाकरे विदेश दौरे पर गए हुए हैं. सीनियर पवार उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र में रहते हुए सीएम शिंदे से मिलने कभी उनके आवास पर नहीं गए थे. सीएम शिंदे की ओर से रत्नागिरी के रिफाइनरी प्रोजेक्ट को लेकर उनकी पार्टी के नेता और मंत्री उदय सामंत जरूर शरद पवार से मिलने गए थे. ये मुलाकात सिल्वर ओक पर हुई थी जहां शरद पवार ने प्रोजेक्ट को लेकर शिंदे सरकार को अपना समर्थन भी दिया था. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि इस दौरान लोगों के हितों को ध्यान में रखा जाए.
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं