Madhya Pradesh Wheat Scam: लॉकडाउन से ठीक पहले मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया पर टॉलर्स के निशाने पर हैं. कांग्रेस भी राज्य की बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है.
नई दिल्ली. लॉकडाउन से ठीक पहले मध्य प्रदेश सीएम की कुर्सी पर विराजमान हुए शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम कमलनाथ की कांग्रेस के निशाने पर हैं. यहां तक की ट्विटर पर #Panautihatao_MPbachao भी ट्रेंडिग में हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ मिलने के बाद एमपी में सरकार बनाने वाले शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिनमें 60 करोड़ का आटा स्कैम शामिल है. कांग्रेस ने आटा घोटाले में जांच की मांग भी की है.
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस का आरोप है कि जब पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा था उस समय शिवराज सिंह चौहान सरकार बनाने में लगे थे. शिवराज सिंह चौहान ने अपने सत्ता स्वार्थ के लिए रातों रात सीएम बन गए और बिना मंत्रिमंडल के सरकार चलाने लगे. समय से सतर्क न होने की वजह से राज्य की राजधानी भोपाल, इंदौर जैसे बड़े शहरों में कोरोना वायरस तेजी से फैला जिसकी चपेट में आकर काफी लोगों की मौत भी हो गई.
कांग्रेस का आरोप है कि संकटकाल में बिना कैबिनेट सरकार बनाने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास कोरोना से लड़ने के लिए कोई भी प्लान नहीं था. विपक्ष के लगातार हमले के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट का विस्तार भी किया लेकिन उसमें भी सिर्फ 5 लोग ही शामिल किए.
उसे आये एक महीना ही हुआ-
और आज मप्र-
– कोरोना की मौतों में नंबर वन
– किसान मंडी-मंडी भटकता
– जगह-जगह डॉक्टरों पर हमला
– डॉक्टर की मौत केवल मप्र में
– इंस्पेक्टर की मौत केवल मप्र में
– दुकानों में चोरियाँ जारी
– बेटियों से बलात्कार
– हर तरफ़ जंगलराज..!Panauti Hatao MP Bachao
— MP Congress (@INCMP) April 23, 2020
कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज सरकार के आते ही प्रदेश की हालत खस्ता हो गई. डॉक्टरों और पुलिस पर लगातार हमले हुए, सफाई कर्मियों को पीटा गया, खाने के राशन में कुताई बरती गई. लोगों तक जो गेंहू काफी कम मात्रा में पहुंचाया गया. वहीं कांग्रेस का आरोप ये भी है कि जबसे शिवराज ने सत्ता संभाली है, प्रदेश में बीजेपी की पिछली सरकार की तरह बलात्कार के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं.
दमोह में रौंद दी गई मासूम:
मध्यप्रदेश के दमोह में एक 7 वर्ष की मासूम के के साथ बलात्कार कर उसकी दोनों आँखें फोड़कर मासूम को खेत में फेंक दिया गया।
शिवराज के एक माह में ही 2018 के पहले की चीखें फिर सुनाई पड़ने लगी।
“शर्म करो शवराज”
Panauti Hatao MP Bachao
— MP Congress (@INCMP) April 23, 2020
With his return to power, the state is once again engulfed in the rapes.
Already the state has witnesses large number of rapes under his previous tenure.
Save the state from these rapists!Panauti Hatao MP Bachaohttps://t.co/WoU1G0YWOY
— Madhya Pradesh Congress Sevadal (@SevadalMP) April 23, 2020
Panauti word i used because MP condition is going worse day by day, People died Cases are increases Why??? Indore is in worse condition. So many people can't go home we stuck in indore. @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath@IndoreCollector @RahulGandhi Panauti Hatao MP Bachao pic.twitter.com/siwnjRJnAE
— Nirupa Kumar (@nirupakumar1) April 23, 2020
He is the one who kept the state hostage when state needed the government the most. He is the one who has invited, nourished Corona Virus in MP and his name is Shivraj Singh Chouhan aka Panauti, thus Panauti Hatao MP Bachao
— M K Saheb (@Mkumar_INC) April 23, 2020