भोपाल, मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के जरिए आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में भी एंट्री कर ली है, सिंगरौली में नगर निकाय चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. यहां मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अप्रत्याशित जीत दर्ज कर ली है, AAP की रानी अग्रवाल ने भाजपा के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9352 वोटों से मात दी है. ये सीट पहले भाजपा के कब्ज़े में थी, AAP ने भाजपा के किले को ढहाया है. इसके साथ ही AAP का प्रदेश में पहला मेयर बन गया है.
रानी अग्रवाल मूल रूप से हरियाणा की निवासी हैं, उनका लकड़ी का बड़ा कारोबार है, लेकिन काफी समय से समाज सेवा और राजनीति से जुड़ी रही हैं. उनका सियासी सफर सरपंच से शुरू हुआ था, जो जिला पंचायत सदस्य के रास्ते सिंगरौली मेयर की सीट तक पहुंचा है, बता दें रानी अग्रवाल के ससुर रामनिवास अग्रवाल भी सिंगरौली जिला के देवसर जनपद पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं.
सिंगरौली की नव निर्वाचित मेयर रानी अग्रवाल ने भाजपा के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9352 वोटों से मात दी है, रानी मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनका लंबे समय से समाजसेवा और राजनीति से जुड़ाव रहा है. रानी ने पहला चुनाव 2014 जिला पंचायत सदस्य के रूप में लड़ा था और यहाँ जीत हासिल की थी, रानी को जिला पंचायत के अध्यक्ष बराबर मत मिले थे, लेकिन ट्राई में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
उसके बाद साल 2018 में रानी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी थी और काफी कम मतों के अंतर से चुनाव हारी थी. तब से लगातार रानी इस क्षेत्र में सक्रीय रही हैं. इस बार आम आदमी पार्टी ने दोबारा रानी अग्रवाल को मेयर का प्रत्याशी बनाया और प्रचंड मतों से जीत हासिल की है.
इतना ही नहीं, इस क्षेत्र से कई पार्षद भी AAP के निर्वाचित हुए हैं. बता दें कि पार्टी की मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल के चुनाव मैदान में आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी यहाँ एक रोड शो किया था, उन्होंने रानी अग्रवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया था और अपने प्रत्याशी को जिताने का भरसक प्रयास किया था, लेकिन वो रानी अग्रवाल की जीत को रोक न सके.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…