मध्य प्रदेश: छात्रा से रेप के मामले में कांग्रेस MLA हेमंत कटारे फरार, पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम

कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे छात्रा से रेप के मामले में फरार हैं. पुलिस ने हेमंत कटारे की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. हेमंत कटारे पर पत्रकारिता की छात्रा ने रेप का मामला दर्ज कराया था. वहीं कटारे ने छात्रा पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. इस मामले में छात्रा जेल भी गई थी.

Advertisement
मध्य प्रदेश: छात्रा से रेप के मामले में कांग्रेस MLA हेमंत कटारे फरार, पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम

Aanchal Pandey

  • February 17, 2018 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश पुलिस ने छात्रा के अपहरण और रेप मामले में फरार चल रहे कांग्रेस विधायक हेमंत कटारी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. हेमंत कटारे पर 21 वर्षीय छात्रा के अपहरण और रेप का आरोप है. इस मामले में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे फरार चल रहे हैं. पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच के लिए पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. छात्रा ने कटारे के खिलाफ भोपाल स्थित अपने जिम और दिल्ली की होटल में कई बार रेप करने का आरोप लगाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल-दक्षिण के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा ने शनिवार को बताया कि हेमंत कटारे की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार रात 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है, क्योंकि कई समन जारी करने के बाद भी वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में फरार दूसरे आरोपी विक्रमजीत सिंह पर भी 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. विक्रमजीत सिंह छात्रा का सहयोगी है.

हेमंत कटारे ने पत्रकारिता की छात्रा और उसके सहयोगी विक्रमजीत सिंह के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत की थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने छात्रा को 24 जनवरी को पांच लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जबकि विक्रमजीत सिंह फरार हो गया था. इसके बाद पैसे लेते पकड़ी गई छात्रा ने दो फरवरी को जेल से कटारे के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, और आपराधिक धमकी देने का मामला पुलिस में दर्ज कराया था. स्थानीय अदालत से आरोपी छात्रा को जमानत मिलने के बाद छह फरवरी को जेल से रिहा कर दिया था.

छात्रा द्वारा मामला दर्ज कराए जाने से पहले कटारे ने पुलिस को शिकायत में कहा था कि वह उनसे एक पत्रकार के तौर पर कुछ सार्वजिनक कार्यक्रमों में दो या तीन बार मिली थी. कटारे ने आरोप लगाया था कि छात्रा ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर उस पर आधारहीन आरोप लगाए और वीडियो के बाद उससे मामले को खत्म करने के लिए दो करोड़ रुपए की मांग की थी, जो कि बाद में 25 लाख में तैयार हो गई. इस डील की पहली किस्त के रुप में 5 लाख रुपये लेते हुए पुलिस ने छात्रा को गिरफ्तार किया था.

पाकिस्तान: बच्ची से बलात्कार करने वाले को लाहौर हाई कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, कहा- इसे 4 बार फांसी दो

शिवराज सरकार ने रेप पीड़िताओं को निर्भया फंड से दिया 6500 रुपये मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- चैरिटी कर रहे हो क्या?

Tags

Advertisement