दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बदसलूकी और मारपीट की निंदा करते हुए मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने मांग की है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. इसके साथ ही आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की भी मांग की. इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. आप विधायक प्रकाश जारवाल को उनके घर से अरेस्ट कर लिया गया. इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं.
भोपालः दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट पर आम आदमी पार्टी की सरकार घिरती नजर आ रही है. मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दिल्ली की वर्तमान सरकार को बर्खास्त करने और तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. एसोसिएशन की ओर से जारी बयान के अनुसार, बुधवार को यहां एक बैठक में एसोसिएशन ने पारित प्रस्ताव में कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव पर किए गए हमले और दुर्व्यवहार को मुख्यमंत्री सहित अन्य के द्वारा रोकने की कोशिश न करना और उन्हें हमले से न बचाना, यह बताता है कि यह उपस्थित लोगों की सहमति से पूर्व नियोजित षड़यंत्र के तहत हुआ.
एसोसिएशन ने आगे कहा, ‘यह मुख्य सचिव को अवैधानिक कार्य करने के लिए दबाव में लाने का कृत्य है. मुख्य सचिव पर देश के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए दबाव डाला जा रहा था, जिसे करने से उन्होंने इंकार कर दिया. दिल्ली की निर्वाचित सरकार का यह कृत्य आपराधिक श्रेणी में आता है, जो भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दण्डनीय है.’ दिल्ली सरकार की बर्खास्तगी और राष्ट्रपति शासन की मांग के साथ ही एसोसिएशन ने मुख्य सचिव पर हमला करने वालों और मौके पर मौजूद सभी लोगों, जिन्होंने यह कृत्य करने के लिए हमलावरों को उकसाया था, उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग भी की है.
गौरतलब है कि मंगलवार रात दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई कथित बदसलूकी और मारपीट के मामले में AAP के आरोपी विधायक अमानतुल्ला खान ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने विधायक प्रकाश जारवाल को उनके घर से अरेस्ट किया. इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन को भी हिरासत में लेकर करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई क्योंकि घटना के वक्त वह वहां मौजूद थे.
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट आई, मुंह पर चोट और सूजन की पुष्टि