भोपाल. दो दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैमरे के साथ एक तस्वीर तेज़ी से सोशल मीडिया अपर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कैमरे की कंपनी का नाम अलग है जबकि कैमरे के कवर की कंपनी का नाम अलग है, दरअसल पीएम की इस तस्वीर में वो नामीबियाई चीतों को छोड़ने के बाद कैमरे से उनकी तस्वीर लेते हुए नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में पीएम मोदी के कैमरे पर कवर लगा हुआ है, इसी को लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स पीएम का उपहास उड़ाने लगे, लेकिन फिर तस्वीर का सच सामने आया और पता चला कि किसी ने तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है. अब इसी मामले पर मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है और जांच के आदेश दे दिए हैं.
इस मामले में मध्य प्रदेश के गिरहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश देते हुए साइबर सेल से कहा कि जल्द से जल्द पता लगाया जाए कि किसने पीएम की तस्वीर के साथ ये छेड़छाड़ की है और ये तस्वीर कहाँ से वायरल हुई है.
बता दें कि जो फोटो वायरल हो रहा है उसमे साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ हुई है. तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी ने निकोन कंपनी की कैमरा थामा हुआ है, जबकि फोटो एडिट करने वाले ने उसके लैंस पर कैनन कंपनी का कवर लगाया है. फोटो वायरल कर ये बताया जा रहा है कि बंद लैंस से पीएम फोटो ले रहे हैं, बंद लेंस से फोटो कैसे ली जा सकती है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने शेयर की है. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार ने भी इसे शेयर किया और लिखा कि ‘सभी आंकड़ों पर ढक्कन रखना एक बात है, लेकिन कैमरे के लेंस पर कवर रखना कौनसी दूरदर्शिता है.’ हालांकि तुरंत ही उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया, अब इसी फोटो को लेकर मध्य प्रदेश गृह विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली
राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…