मध्य प्रदेश: कांग्रेस के पूर्व सांसद का कमलनाथ पर गंभीर आरोप, कही ये बात

भोपाल: पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच अब कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने गंभीर आरोप लगाया है. प्रेमचंद गुड्डू ने कहा है कि कमलनाथ भाजपा के साथ सौदेबाजी कर हमेशा से कांग्रेस को हराने के काम में लगे रहते थे. भाजपा ने भी उनकी कार्य प्रणाली को देखते […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: कांग्रेस के पूर्व सांसद का कमलनाथ पर गंभीर आरोप, कही ये बात

Deonandan Mandal

  • February 20, 2024 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

भोपाल: पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच अब कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने गंभीर आरोप लगाया है. प्रेमचंद गुड्डू ने कहा है कि कमलनाथ भाजपा के साथ सौदेबाजी कर हमेशा से कांग्रेस को हराने के काम में लगे रहते थे. भाजपा ने भी उनकी कार्य प्रणाली को देखते हुए उन्हें पार्टी में लेने से मना कर दिया. यही वजह है कि उन्हें बेरंग होकर लौटना पड़ रहा है।

दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश की राजनीति में कई दिनों से भूचाल आया हुआ था. प्रदेश की सियासी उहापोह के बीच उम्मीद की जा रही थी कि इस मामले में कोई और नया आरोप प्रत्यारोप नहीं लगेगा. हालांकि कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ गई है।

प्रेमचंद गुड्डू ने कमलनाथ पर लगाए ये आरोप

प्रेमचंद गुड्डू ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि 4 साल तक सत्ता संभालने वाले पूर्व सीएम कमलनाथ जनता के साथ छल और कपट किया है. उन्होंने साल 2019 के चुनाव में भी भाजपा से साठगांठ कर कांग्रेस को हराने की रणनीति बनाई थी, जिसमें वे पूरी तरह से सफल भी हो गए. गुड्डू ने यह भी आरोप लगाया है कि पूर्व सीएम कमलनाथ शीर्ष संगठन को ब्लैकमेल करने की कोशिश में हमेशा लगे रहते हैं. इस बार भाजपा ने उन्हें इसी कार्य प्रणाली के चलते पार्टी में लेने से मना कर दिया है।

Sandeshkhali: संदेशखाली पहुंचे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, पीड़ितों से की मुलाकात

Advertisement