जिला पंचायत की ऑफिस के बाहर पुलिस से भिड़े दिग्विजय, पकड़ा कॉलर

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला पंचायत कार्यालय के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर घक्का-मुक्की और खींचतान हो गई. भोपाल समेत कई जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव चल रहा है, जो इस समय भाजपा और कांग्रेस दोनों की साख का सवाल बन गया है. ऐसे में, भोपाल के जिला पंचायत कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर कांग्रेसी इकट्ठा होकर हंगामा कर रहे हैं. कांग्रेसियों का आरोप है कि सरकार के दवाब में पुलिस और प्रशासन काम कर रहे हैं, इस हंगामे में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद हैं. दिग्विजय सिंह, विधायक आरिफ मसूद और पीसी शर्मा जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे हुए हैं.

 

#WATCH | Congress MP and senior leader Digvijaya Singh entered into a scuffle with Police personnel and held one of them by their collar earlier today in Bhopal, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/IgLVvPvyOx

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 29, 2022

दादागिरी पर उतरे दिग्विजय

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दिग्विजय ने राजगढ़ में अपने एक बयान में कहा कि सड़क पर मरने वाली गाय का पाप शिवराज सिंह चौहान के सर पर मढ़ा जाएगा, आपके पास विधायकों की खरीद फरोख्त करने के लिए खूब पैसा है, बड़े आयोजन करने का पैसा है, लेकिन गाय के चारे का पैसा गौशालाओं को नहीं दिया जा रहा. आखिर ऐसा क्यों.

रोजाना 2-4 गाय सड़क हादसों में मर रही हैं, लेकिन चौहान जी के बाद गौशालाओं को देने के लिए पैसे नहीं है. बता दें, भोपाल के जिला पंचायत कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर कांग्रेसी इकट्ठा होकर हंगामा कर रहे हैं. कांग्रेसियों का आरोप है कि सरकार के दवाब में पुलिस और प्रशासन काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी का कॉलर भी पकड़ लिया.

 

Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Tags

Bhopal newsCongressmen created ruckusdigvijay singh congressdigvijay singh on bjpMadhya Pradesh Ex CM Digvijay Singhmadhya pradesh latest newsmadhya pradesh politicsProtest in District Panchayat officeकांग्रेसियों ने किया हंगामाजिला पंचायत कार्यालय में धरनाभोपाल समाचारमध्य प्रदेश की राजनीतिमध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंहमध्य प्रदेश ताजा खबर
विज्ञापन