Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश के सतना में आज हुंकार भरेंगे राहुल गांधी

भोपाल: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल काफी बढ़ गई है. कई दल लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के सतना में रहेंगे और यहां पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं एनसीपी में फूट के बाद अजीत पवार और शरद पवार आमने-सामने हैं. […]

Advertisement
Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश के सतना में आज हुंकार भरेंगे राहुल गांधी

Deonandan Mandal

  • November 10, 2023 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल काफी बढ़ गई है. कई दल लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के सतना में रहेंगे और यहां पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं एनसीपी में फूट के बाद अजीत पवार और शरद पवार आमने-सामने हैं. इस मामले में चुनाव आयोग में 9 नवंबर को सुनवाई हुई. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और ऐसे में यह मामला आज भी सुर्खियों में रह सकता है।

सीएम नीतीश रहेंगे चर्चा का केंद्र

बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार ने विवादित बयान दिया था इसी के चलते वह चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान पर माफी मांग ली है, लेकिन इसके बावजूद भी नीतीश चर्चा में बने हुए हैं. आपको बता दें कि कभी नीतीश के साथ काम कर चुके प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश के राजनीतिक जीवन का यह क्लाइमैक्स चल रहा है।

महुआ मोइत्रा पर सामने पक्ष-विपक्ष

आपको बता दें कि संसद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर सवाल पूछने के लिए पैसे लेने के मामले में संसद की एथिक्स कमेटी ने उनकी सदस्यता को खत्म करने की सिफारिश की है. इस संबंध में पत्र भी लिखा गया है जिसमें महुआ के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की गई है. महुआ मोइत्रा विपक्ष की तरफ से मुखर आवाज हैं. इस स्थिति में महुआ मोइत्रा को लेकर सियासी बयानबाजी भी देखने को मिलेगा।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement