मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता कमल नाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर रखेंगे. तीनों नेता मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के बाकि कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर टीवी पर चुनाव के नतीजे देखेंगे. राज्य के कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि कमल नाथ सोमवार सुबह, दिग्विजय सिंह सोमवार शाम और ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार सुबह को मुख्यालय पहुंचेंगे. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता जीत के लिए आश्वस्त हैं और अपनी जीत की खुशी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मनाना चाहते हैं जिन्होंने इसे मुमकिन करने के लिए कड़ी मेहनत की है.’
हालांकि इन तीनों नेताओं का वहां आना अलग नजरिए से भी देखा जा रहा है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘उन लोगों ने पार्टी को जीत दिलाने के लिए बहुत किया है. वो आखिरी समय में किसी बदलाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. वो यहां एक प्लान के साथ आ रहे हैं. वो राज्यभर में होने वाली मतगणना पर नजर रखेंगे और कहीं से भी किसी भी तरह की शिकायत आने पर तुरंत कदम उठाएंगे.’
उन्होंने बताया की तीनों नेताओं के पास सभी जिला क्लेकटर, एसपी और चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक के नंबर होंगे और लोकल लेवेल पर न सुलझने वाली किसी भी परेशानी की शिकायत आते ही मामले पर एक्शन लेंगे. वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा और राज्य चुनाव अधिकारी वीएल कांता राव तो हमेशा ही मदद के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के एक साथ मतगणना के दिन पार्टी मुख्यालय में मौजूद होना इस बात को भी दर्शाएगा की पार्टी में एकता है.
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…