भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले अपने पुराने साथी सुरेश पचौरी पर तंज कसा है. उन्होंने डॉक्टर मोहन यादव सरकार के एक कार्यक्रम की फोटो पोस्ट करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इशारों-इशारों में कहा है कि कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद कितना सम्मान मिलता है।
वहीं दिग्विजय सिंह की तरफ से एक्स पर एक फोटो में सुरेश पचौरी के चेहरे को हाइलाइट कर पोस्ट किया गया है. इसमें सीएम डॉक्टर मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को माला पहनाई जा रही है. इसमें वर्तमान समय में बीजेपी नेता सुरेश पचौरी पीछे की ओर नजर आ रहे हैं. इस पर चुटकी लेते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा कि कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद कितना सम्मान मिलता है।
आपको बता दें कि सुरेश पचौरी के अचानक से कांग्रेस छोड़ने पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक भावुक पोस्ट किया था. जिसमें दिग्विजय सिंह ने सुरेश पचौरी को संबोधित करते हुए एक्स पर लिखा था कि भला 50 साल का रिश्ता भी कोई यूं तोड़ता है. आपको तो संबल बनकर संघर्ष के दिनों में साथ देना था. उन्होंने कहा कि क्या धर्म ये नहीं सिखाता कि सुख-दुख में अपनों के साथ खड़े रहें?
CAA लागू होने पर खुशी मना रही सीमा हैदर, बांटा रसगुल्ला, कही ये बात
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…