Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शिवराज सिंह चौहान के मंच पर आते ही आवाज आई I LOVE YOU, नेताजी ने दिया मजेदार जवाब

शिवराज सिंह चौहान के मंच पर आते ही आवाज आई I LOVE YOU, नेताजी ने दिया मजेदार जवाब

शिवराज सिंह चौहान के मंच पर आते ही भीड़ से 'आई लव यू' की आवाज आने पर मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिला कर 'सेम टू यू, आई लव यू' कहकर मुस्कुराते हुए जवाब दिया. इसके बाद मामा जिंदाबाद के नारे लगने लगे.

Advertisement
शिवराज सिंह चौहान
  • June 2, 2018 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपाल. मध्यप्रदेश के इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तैयारियों में जुट गए हैं. शुक्रवार को एमपी की हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेड़ी में जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत असंगठित मजदूर एवं तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे, जहां उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला. जैसे ही शिवराज सिंह मंच पर पहुंचे भीड़ में से किसी ने आई लव यू कहा. जिसके बाद शिवराज सिंह ने भी ‘सेम टू यू, आई लव यू’ कहकर मुस्कुराकर जवाब दिया.

सीएम शिवराज सिंह के इस रिप्लाई के बाद सभा में मामा जिंदाबाद के नारे गुंजने लगे. असंगठित मजदूर एवं तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में खालवा ब्लॉक के लिए एमपी की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना का ऐलान किया. बता दें कि इस परियोजना से क्षेत्र के 147 गांवों तक पानी पहुंचाने में 1700 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

बता दें कि इससे पहले 30 अक्टूबर 2017 में भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वीडियो में शिवराज चौहान मंच पर खड़े अपने सुरक्षाकर्मियों और अन्य अधिकारियों से घिरे हैं. तभी पीछे से एक शख्स तेज आवाज मैं उन्हें मामाजी कहकर पुकारा. इसका जवाब देते हुए सीएम शिवराज मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते हुए उस शख्स को जवाब में आई लव यू कहा. इसके बाद शिवराज यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने शख्स को फ्लाईंग किस भी दी. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान 29 नवंबर 2005 से लगातार मुख्यमंत्री हैं। जबकि राज्य में 8 दिसंबर 2003 से लगातार भाजपा सत्ता पर कब्जा जमाए हुए है.

मध्य प्रदेशः आज से शुरु होगा किसान आंदोलन, 10 जून तक हो सकता है दूध और सब्जियों का संकट

छात्र ने सीएम से कहा, पढ़ाई में जाति मत देखिए तो शिवराज सिंह चौहान बोले- बड़े दिलवाले बनो

Tags

Advertisement