भोपालः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले कोलारस और मुंगावली पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. यह चुनाव दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. इनमें दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत को पार्टी के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के लिए यह चिंता का विषय है. मुंगावली में कांग्रेस ने 2124 वोट से जीत दर्ज की, जबकि कोलारस में भाजपा प्रत्याशी को 8000 वोटों से हार मिली. दोनों सीटों पर 24 फरवरी को वोट डाले गए थे.
कोलारस कांग्रेस की परंपरागत सीट है. यह सीट कांग्रेस के विधायक रामसिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर कांग्रेस ने रामसिंह के बेटे महेंद्र सिंह को मैदान में उतारा था. वहीं, बीजेपी ने देवेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस बार कोलारस सीट पर पिछले चुनाव के अपेक्षाकृत कम वोट पड़े थे. इस बार 70.40% वोटिंग हुई थी जबकि 2013 में यहां 72.82% वोटिंग हुई थी.
कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह पहले दौर से ही इस मतगणना में बढ़त बनाए हुए थे. हालांकि बीच में बीजेपी के देवेंद्र कुमार ने इस बढ़त को कम करने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं रहें. अंतिम दौर में लगभग 8000 वोटों की बढ़त बनाकर महेंद्र सिंह ने जीत दर्ज कर ली. इस जीत के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता और यूपीए सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे कमलनाथ ने कहा कि उपचुनाव में मिली हार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हार है.
बिहार: अशोक चौधरी सहित चार MLC ने कांग्रेस छोड़ थामा जेडीयू का हाथ, जल्द होगा कैबिनेट विस्तार
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…