भोपाल. 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के दिग्गज नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी पर तल्ख हमला बोल रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी ने इंदौर में रोड शो कर अपनी ताकत का एहसास कराया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. ऐसे में राहुल गांधी ने यहां पनामा पेपर्स का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय को निशाने पर लिया. लेकिन ऐसा करके कांग्रेस अध्यक्ष फंस गए. राहुल गांधी को भी बाद में गलती का एहसास हुआ और अपनी गलती मानते हुए कहा कि भाजपा में इतने भ्रष्टाचार हुए हैं कि मैं कन्फ्यूज हो गया. इस बीच शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है.
राहुल गांधी द्वारा कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में लिए जाने के बाद शिवराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर मानहानि का केस करने की धमकी दी थी. शिवराज सिंह ने ट्वीट किया था, ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं. हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं.’
राहुल गांधी ने रोड शो से पहले लोगों से कांग्रेस के लिए जनसमर्थन मांगा. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा. अगर 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी नहीं की गई तो सीएम बदल दिया जाएगा. राहुल ने शिवराज सिंह को लैंड बिल आदि पर भी घेरा. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार ही इस पार्टी का धर्म है.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…