भोपाल. Madhya Pradesh Election Results 2018: BJP-109, Congress-114 , BSP-2, SP-1, Independent- 3 Shivjraj Singh Chauhan, Kamalnath, Jyotiraditya scindia मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे देर रात 12 बजे तक आने वाले थे. चुनाव आयोग ने भोपाल में मीडिया से औपचारिक तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा था कि गिनती में कुछ और वक्त लगेगा और अंतिम नतीजे रात 12 बजे तक ही आ पाएंगे. लेकिन 12 बजे भी करीब 60 सीटों पर मतगणना चली. ऐसा दो ही स्थितियों में हो सकता है. या तो इन सभी 60 सीटों पर मतगणना पूर्ण नहीं हुई है, या फिर मतगणना दोबारा कराई जा रही हो या इन सभी 60 सीटों पर विवाद की स्थिति हो.
बुधवार सुबह घोषित नतीजों में कांग्रेस को 114 सीट मिली, वहीं भाजपा के हाथ 109 सीट आईं. कमन नाथ ने मध्य प्रदेश में जीत के बाद कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा पेश किया है. रात 12 बजे कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब रहे. हालांकि 116 का जादुई आंकड़े से वो काफी पीछे थी. वह 113 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी अब जादुई आंकड़े से बहुत दूर 109 सीट पर थी. बसपा, सपा सहित निर्दलीय और दूसरी पार्टियां 7 सीटों पर रहीं.
चुनाव आयोग के आधिकारिक ट्रेंड के मुताबिक जीत और रूझान को मिलाकर कांग्रेस उस समय 113, बीजेपी 109, बीएसपी- 2, एसपी- 1 और निर्दलीय-4 सीट पर रही. आयोग ने 230 में 170 सीटों के नतीजे घोषित किए थे जिसमें 57 बीजेपी, 59 कांग्रेस और 3 निर्दलीय को गए हैं. बाकी 60 सीटों के नतीजे तब तक सामने नहीं आए.
मध्य प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 116 है और मतगणना के दौरान कांग्रेस और बीजेपी जादुई नंबर तक कई बार पहुंची लेकिन कई बार फिसल भी गई. कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से सिर्फ 2 सीट दूर है जबकि बीजेपी अब काफी पीछे है. शुरुआत से ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर हुई. रुझानों में कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस आगे निकलती दिखाई दी. राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को चुनाव हुए थे.
यहां पढ़ें Madhya Pradesh Assembly Election 2018 results Updates:
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…