Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Madhuri Dixit BJP : बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित बीजेपी की टिकट पर पुणे सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

Madhuri Dixit BJP : बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित बीजेपी की टिकट पर पुणे सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

Madhuri Dixit BJP: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में पुणे की विधान सभी सीट से चुनाव लड़ा सकती है. पुणे की लोकसभा सीच पर अभी भी बीजेपी का ही कब्जा है, यहां पर पार्टी के सांसद अनिल शुरोले ने साल 2014 के चुनावों में जीत दर्ज की थी.

Advertisement
माधुरी दीक्षित बीजेपी से लोकसभा चुनावों में पुणे सीट ले चुनावी मैदान मे आ सकती हैं
  • December 6, 2018 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में पुणे सीट से बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने को चुनावी मैदान में उतार सकती है. इस बात की जानकारी बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने दी है, इसके साथ ही उन्होंने बाताया कि बीजेपी कई लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम को तय करने में लगी है. हालांकि पुणे की लोकसभा सीट पर बीजेपी का ही कब्जा है, पार्टी ने इस सीट को 2014 में कांग्रेस के उम्मीदवार को तीन लाख से अधिक वोटों से हराया था. इस समय इस सीट पर बीजेपी के सांसद अनिल शिरोले हैं लेकिन उनका अब पार्टी को नए चेहरे की तलाश है और उनका पत्ता कटने वाला है. बीजेपी ने जब-जब नए चेहरों के साथ चुनाव लड़ा हा तब उसे जीत मिली है.

गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत मुंबई में माधुरी दीक्षित से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस दौरान अमित शाह ने माधुरी दीक्षित को बीजेपी पार्टी की उपलब्धियों के बारे में बताया था. पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत के लिए इस तरह का पैतरा कई बार चल चुकी है. पार्टी ने इस तरह की रणनीति से गुजरात में सरकार बनाई थी और नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद बीजेपी ने 2017 में दिल्ली के निकाय चुनावों में भी इस तरह का पैतरा चला था और सरकार बनाई थी.

माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में श्रीराम माधव नेने से शादी की थी और उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. जिसमें ‘तेजाब‘, ‘हम आपके हैं कौन‘, ‘दिल तो पागल है‘, ‘साजन‘ और ‘देवदास‘ जैसी अनगिनत फिल्म शामिल हैं.

Agusta Westland Case: बीजेपी ने कहा- कांग्रेस नाम बताए जिसके कहने पर एल्जो जोसेफ बना अगस्ता हेलिकॉप्टर बिचौलिया क्रिस्चियन मिशेल का वकील

Varun Dhawan Madhuri Dixit Video: शाहरुख खान की चंद्रमुखी माधुरी दीक्षित के साथ वरुण धवन ने मारा देवदास का ये सुपरहिट डायलॉग

https://www.youtube.com/watch?v=PriYgiqUOlE

Tags

Advertisement